छात्रा को शादी का झांसा देकर बलात्कार, आरोपी खुद शादीशुदा निकला
पुलिस ने बलात्कार सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और आरोपी की तलाश शुरू की।


कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक ने 18 वर्षीय छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी खुद शादीशुदा था, लेकिन वह खुद को अविवाहित बताकर पीडि़ता को शादी करने का झांसा देता रहा। कुछ दिन पहले जब युवती शादी करने की बात पर अड़ गई, तो उसने साफ मना कर दिया। इसके बाद वह कोतवाली थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बलात्कार सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और आरोपी की तलाश शुरू की। इसी बीच पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गोपालगंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंघल ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी 18 वर्षीय युवती की शिकायत पर बंडा निवासी हरनाम ठाकुर के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया था। आरोपी परकोटा स्थित एक गोल्ड लोन कंपनी का कर्मचारी है और वह वर्तमान में शहर में ही किराए से रहता है। आरोपी का पीडि़ता के घर आना-जाना था। पहचान बड़ी और दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हो गई। हरनाम ने युवती को प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया, तो घर से बाहर मेल-मुलाकात शुरू हो गईं। करीब ढाई माह पहले आरोपी युवती को अपने किराए के कमरे में ले गया, जहां पर जबरन उसके साथ बलात्कार किया।
Hindi News / Sagar / छात्रा को शादी का झांसा देकर बलात्कार, आरोपी खुद शादीशुदा निकला