जल जीवन मिशन में सामने आई थी गड़बड़ी
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में बड़ी आर्थिक अनियमितता सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार 130 करोड़ 47 लाख रुपए की गड़बड़ी पाई गई है। विभाग के द्वारा जागरूकता अभियान के नाम पर लाखों रुपए का भुगतान किया था।
साथ ही यह भी आरोप है कि गई कई गांवों में बिना पाइपलाइन बिछाए ही राशि को ट्रांसफर कर दिया।
इन अधिकारियों के नाम जांच में शामिल
कार्यपालन यंत्री शरद कुमार सिंह, प्रभारी सहायक यंत्री एसके श्रीवास्तव, आरके सिंह, एसके सिंह, केबी सिंह, उपयंत्री अतुल तिवारी, संजीव मरकाम, संभागीय लेखाधिकारी विकास कुमार और विभिन्न शाखाओं के अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की भूमिका को भी जांच में लिया गया था। रिपोर्ट में अधिकारियों के नाम पर भी जांच प्रस्तावित की गई है।