scriptकलेक्टर साहिबा के एक आदेश ने छीन ली सरकारी कर्मचारियों की नौकरी | mp news order of Collector Sahiba took away jobs of government employees | Patrika News
रीवा

कलेक्टर साहिबा के एक आदेश ने छीन ली सरकारी कर्मचारियों की नौकरी

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा कलेक्टर ने एक्शन लेते हुए दो सरकारी कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

रीवाMar 19, 2025 / 04:01 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में भ्रष्टाचार के मामले पर कलेक्टर ने बड़ा एक्शन लेते हुए दो सरकारी कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। दोनों अधिकारियों पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के आरोप लगे थे।
दरअसल, कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के खंड रीवा में पदस्थ दैनिक वेतनभोगी और तत्कालीन प्रभारी ऑडिटर सिरमौर जया शंकर प्रसाद त्रिपाठी और तत्कालीन प्रभारी ऑडिटर राजीव श्रीवास्तव की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।
जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में बीते साल कराई गई जांच में 136 करोड़ रुपए की आर्थिक अनियमितता की बात सामने आई थी। इसके बाद विधानसभा सत्र में सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने इस विषय को सदन में उठाया है। जिसके बाद स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने भी ज्ञापन सौंपा था।

जल जीवन मिशन में सामने आई थी गड़बड़ी


लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में बड़ी आर्थिक अनियमितता सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार 130 करोड़ 47 लाख रुपए की गड़बड़ी पाई गई है। विभाग के द्वारा जागरूकता अभियान के नाम पर लाखों रुपए का भुगतान किया था।
साथ ही यह भी आरोप है कि गई कई गांवों में बिना पाइपलाइन बिछाए ही राशि को ट्रांसफर कर दिया।

इन अधिकारियों के नाम जांच में शामिल


कार्यपालन यंत्री शरद कुमार सिंह, प्रभारी सहायक यंत्री एसके श्रीवास्तव, आरके सिंह, एसके सिंह, केबी सिंह, उपयंत्री अतुल तिवारी, संजीव मरकाम, संभागीय लेखाधिकारी विकास कुमार और विभिन्न शाखाओं के अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की भूमिका को भी जांच में लिया गया था। रिपोर्ट में अधिकारियों के नाम पर भी जांच प्रस्तावित की गई है।

Hindi News / Rewa / कलेक्टर साहिबा के एक आदेश ने छीन ली सरकारी कर्मचारियों की नौकरी

ट्रेंडिंग वीडियो