scriptकढ़ाई पनीर में निकला कॉकरोच तो कलेक्टर ने बंद करा दिया रेस्टोरेंट.. | Collector Action cockroach in kadai paneer restaurant closed | Patrika News
रीवा

कढ़ाई पनीर में निकला कॉकरोच तो कलेक्टर ने बंद करा दिया रेस्टोरेंट..

Collector Action: फैमिली स्वाद रेस्टोरेंट की पनीर की सब्जी में कॉकरोच निकलने की शिकायत कलेक्टर को मिली थी, खाद्य विभाग की जांच के बाद एक्शन…।

रीवाApr 12, 2025 / 04:30 pm

Shailendra Sharma

rewa
Collector Action: मध्यप्रदेश के रीवा में कलेक्टर ने मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फैमिली रेस्टोरेंट का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया। न्यू बस स्टैंड के इस रेस्टोरेंट की पनीर की सब्जी में कॉकरोच निकलने की शिकायत एक ग्राहक ने कलेक्टर से की थी। शिकायत के बाद कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को जांच के निर्देश दिए और जांच रिपोर्ट के आधार पर रेस्टोरेंट का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया।

कढ़ाई पनीर में निकला कॉकरोच

रीवा शहर के रहने वाले एक युवक ने न्यू बस स्टैंड स्थित होटल स्वाद फैमिली रेस्टोरेंट से पार्सल के माध्यम से कढ़ाई पनीर और रोटी ऑर्डर की थी। जब पार्सल आया और युवक ने खाना खाने के लिए सब्जी खोली तो कढ़ाई पनीर में कॉकरोच दिखा। ये देखकर युवक का माथा ठनक गया और उसने तुरंत ऑनलाइन पोर्टल के जरिए कलेक्टर से इसकी शिकायत कर दी। कलेक्टर प्रतिभा पाल के संज्ञान में जैसे ही ये मामला आया तो उन्होंने तुरंत खाद्य अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें

भाभी से हंसी मजाक करते-करते देवर ने बदला रंग और..



कलेक्टर ने रेस्टोरेंट का लाइसेंस सस्पेंड किया

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने रेस्टोरेंट की जांच की तो वहां कई खामियां मिलीं। रेस्टोरेंट के किचन में गंदगी थी और खुली नालियां थीं। पेस्ट कंट्रोल सर्टिफिकेशन और फूड हैंडलर्स के फिटनेस सर्टिफिकेट भी रेस्टोरेंट के पास नहीं थे। जांच रिपोर्ट में खामियों देखते ही कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सख्त एक्शन लिया और स्वाद फैमिली रेस्टोरेंट का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया।

Hindi News / Rewa / कढ़ाई पनीर में निकला कॉकरोच तो कलेक्टर ने बंद करा दिया रेस्टोरेंट..

ट्रेंडिंग वीडियो