scriptडीआईजी का रामपुर दौरा, कार्यालय का किया वार्षिक निरीक्षण, कर्मचारियों को दिए समर्पण से कार्य करने के निर्देश | DIG visit to Rampur Annual inspection of office | Patrika News
रामपुर

डीआईजी का रामपुर दौरा, कार्यालय का किया वार्षिक निरीक्षण, कर्मचारियों को दिए समर्पण से कार्य करने के निर्देश

Rampur News: डीआईजी मुनिराज जी ने रामपुर पुलिस लाइन व कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।

रामपुरApr 16, 2025 / 04:56 pm

Mohd Danish

DIG visit to Rampur Annual inspection of office

डीआईजी का रामपुर दौरा, कार्यालय का किया वार्षिक निरीक्षण..

DIG visit to Rampur: डीआईजी मुनिराज जी ने रामपुर पुलिस लाइन और पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संपूर्ण व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं, जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। डीआईजी ने अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति की जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

परेड सलामी से शुरुआत, भोजनालय व शस्त्रागार का निरीक्षण

डीआईजी मुनिराज जी ने सुबह पुलिस लाइन पहुंचकर परेड सलामी ली। इसके बाद एसपी विद्यासागर मिश्रा के साथ भोजनालय और शस्त्रागार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और शस्त्रों की स्थिति की जांच की गई।

आवासीय बैरक और परिसर की स्वच्छता की जांच

निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने पुलिस लाइन के आवासीय बैरकों और परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई एवं जरूरी सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने रहन-सहन की व्यवस्था को लेकर संतोष जताया और सुधार हेतु सुझाव दिए।

परिवहन शाखा और वाहनों की गहन जांच

परिवहन शाखा के निरीक्षण में डीआईजी ने अभिलेखों का अवलोकन किया और विभागीय वाहनों की स्थिति की भी जांच की। साथ ही, उन्होंने कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

कार्यालय की प्रमुख शाखाओं का दौरा

डीआईजी ने पुलिस कार्यालय परिसर का भ्रमण कर वाचक कार्यालय, आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, डीसीआरबी, शिकायत प्रकोष्ठ एवं विशेष जांच प्रकोष्ठ आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों का गहन अवलोकन किया और उन्हें अद्यावधिक व व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।

कर्मचारियों को दिए समर्पण से कार्य करने के निर्देश

निरीक्षण के अंत में डीआईजी मुनिराज जी ने कर्मचारियों को मेहनत, लगन और समर्पण की भावना से अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एएसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

Hindi News / Rampur / डीआईजी का रामपुर दौरा, कार्यालय का किया वार्षिक निरीक्षण, कर्मचारियों को दिए समर्पण से कार्य करने के निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो