scriptरामपुर में बनेगी यूपी की पहली गेटेड आवासीय योजना, जमीन अधिग्रहण का पहला चरण शुरू, विधायक ने सौंपा 7.82 करोड़ का चेक | UP first gated housing scheme will be built in Rampur | Patrika News
रामपुर

रामपुर में बनेगी यूपी की पहली गेटेड आवासीय योजना, जमीन अधिग्रहण का पहला चरण शुरू, विधायक ने सौंपा 7.82 करोड़ का चेक

Rampur News: रामपुर में उत्तर प्रदेश की पहली गेटेड आवासीय योजना की शुरुआत हो गई है। 200 करोड़ की इस परियोजना के पहले चरण में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

रामपुरApr 22, 2025 / 03:35 pm

Mohd Danish

UP first gated housing scheme will be built in Rampur

रामपुर में बनेगी यूपी की पहली गेटेड आवासीय योजना..

UP first gated housing scheme will be built in Rampur: उत्तर प्रदेश की पहली गेटेड आवासीय योजना का निर्माण अब रामपुर में होने जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। रामपुर विधायक आकाश सक्सेना ने जिलाधिकारी जोगेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र की मौजूदगी में 7 करोड़ 82 लाख रुपए का चेक भूमि अधिग्रहण के लिए सौंपा।

संबंधित खबरें

75 वर्ग मीटर से 1000 वर्ग गज तक के आवास होंगे शामिल

इस गेटेड कॉलोनी में 75 वर्ग मीटर से लेकर 1000 वर्ग गज तक के आवासीय प्लॉट बनाए जाएंगे। आवासीय योजना में रामपुर विकास प्राधिकरण (RDA) का भव्य कार्यालय भी स्थापित होगा। इसके साथ ही न्यायालय के लिए 35 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है।

सुरक्षा और सुविधाओं का होगा विशेष ध्यान

निवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कॉलोनी में पुलिस चौकी का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, दो हेक्टेयर क्षेत्र में एक विशाल पार्क भी विकसित किया जाएगा जो कॉलोनी के निवासियों के लिए हरियाली और ताजगी का स्रोत बनेगा।

बेहतरीन लोकेशन और बेहतर कनेक्टिविटी

यह योजना रिंग रोड, मोदी मॉल और चार मुख्य हाईवे के नजदीक होगी। जिला मुख्यालय से इसकी दूरी मात्र 7 मिनट होगी। इसके अलावा, यह स्थान बरेली, मुरादाबाद और रुद्रपुर जैसे प्रमुख शहरों से भी आसानी से जुड़ा हुआ है।

200 करोड़ रुपए का प्रस्तावित बजट

इस परियोजना के निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है। पहले चरण में डेढ़ हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है और भूमि स्वामी कलावती को भुगतान भी कर दिया गया है।

सामने प्रस्तावित है एक और मेगा प्रोजेक्ट

इस आवासीय योजना के सामने 260 एकड़ क्षेत्र में एक अन्य बड़ी परियोजना भी प्रस्तावित है, जिससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।

यह परियोजना रामपुर के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है और आने वाले समय में यह शहर को नई पहचान दिला सकती है।

Hindi News / Rampur / रामपुर में बनेगी यूपी की पहली गेटेड आवासीय योजना, जमीन अधिग्रहण का पहला चरण शुरू, विधायक ने सौंपा 7.82 करोड़ का चेक

ट्रेंडिंग वीडियो