राजस्थान के राजसमंद जिले के तेली समाज की बैठक धोईदा स्थित कांकरोली समाज की कृषि वाटिका में हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बंशीलाल पंचोली ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव रजनीकान्त मेहराणिया उपस्थित रहे।
जिला महामन्त्री गणेश गुलाणिया ने जिला समाज के विभिन्न तहसीलों से आए प्रतिनिधियों से समाज सुधार के विचार रखने की बात कही। इस पर समाज ने शादी विवाह में प्री-वेडिंग शूट पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने, समाज में मृत्यु उपरांत शोक संतप्त परिवारजनों के लिए एक के अलावा सभी रिश्तेदारों के द्वारा कपड़े लाना बंद करने, शादी में कम से कम सोना देने एवं नकद की सीमा निर्धारित की गई।
यह वीडियो भी देखें
इन सभी प्रस्तावों पर वहां पर मौजूद सभी लोगों ने सहमति देकर समाज के नियमों में शामिल किया। उक्त बैठक में समाज के विशिष्ट प्रतिनिधि लक्ष्मण हाड़ा, प्रकाश गुलाणिया, श्यामलाल वलिण्डिया, भंवरलाल पंचोली, बंशीलाल अडिरिया, रोशनलाल पचलोड़ीया, देव किशन मेहराणियां, ख्यालीलाल बंदवाल सहित समाज के कई लोग उपस्थित रहे।