scriptडेढ़ साल पहले हुई लूट का एक आरोपी गिरफ्तार, लूट करने के मिले मात्र 4 लाख रुपए…पढ़े पूरी खबर | Patrika News
राजसमंद

डेढ़ साल पहले हुई लूट का एक आरोपी गिरफ्तार, लूट करने के मिले मात्र 4 लाख रुपए…पढ़े पूरी खबर

शहर में करीब डेढ़ साल पहले ज्वैलर्स के यहां हुई लूट में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी को वारदात को अंजाम देने के लिए चार लाख रुपए दिए गए थे। लूट की वारदात सुबोध गैंग ने कराई थी। पुलिस को कई अहम सबूत और मिले हैं।

राजसमंदMar 27, 2025 / 11:14 am

himanshu dhawal

राजसमंद. शहर के कांकरोली स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में डेढ़ साल पहले लूट में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने मौका तस्दीक कराई। पुलिस आरोपी को रैकी करने वाले स्थान पर भी लेकर गई। आरोपी से कई महत्वपूर्ण सुराग मिले है।
कांकरोली थाना प्रभारी हंसाराम ने बताया कि 23 अगस्त 23 को प्रार्थी आर्यन सोनी (20) निवासी कालिन्दी विहार कांकरोली हाल रूपम गोल्ड कांकारोली ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि ज्वैलर्स की दुकान रूपम गोल्ड पर चार अज्ञात बदमाशों की ओर से पिस्टल दिखाकर मारपीट कर करीब डेढ किलो सोने एवं डेढ़ किलो चांदी व 18 लाख रुपए नकद लूटकर ले गए। पुलिस ने वारदात की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की गहनता से जांच की। इसमें बिहार के अपराधी संगठन सुबोध गैंग का नाम सामने आया था। पुलिस ने आरोपी मनीष कुमार उर्फ राहुल उर्फ जलेबी (24) निवासी जलालपुर थाना लालगंज जिला वैशाली बिहार से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे 29 मार्च तक रिमांड पर सौंपा।

बार्पदा कराई तस्दीक, बताया यहां से आए

पुलिस बुधवार को आरोपी को बापर्दा पैदल घटना स्थल पर लेकर पहुंची। वहां पर आरोपी से मौका-तस्दीक कराई गई। आरोपियों ने जहां पर बैठकर रैकी की थी वहां भी पुलिस आरोपी को लेकर गई। आरोपी ने वारदात के बाद माल जिसे सौंपा उसकी जानकारी दी है। पुलिस की एक टीम को वहां के लिए रवाना किया है। बिहार की स्पेशल ट्रास्क फोर्स भी आरोपी को पकडऩे का प्रयास कर रही है। आरोपी ने बताया कि उसे वारदात करने के लिए 4 लाख रुपए मिले थे, जो उसने खर्च कर दिए। उल्लेखनीय है कि पुलिस पहले ही एक आरोपी कृतिक कुमार उर्फ किटटू (20) निवासी फुलहारा बाजार बिदुपुर हाजीपुर को गिरफ्तार कर चुकी है। वह न्यायिक अभिरक्षा में है। अभी भी दो आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।

Hindi News / Rajsamand / डेढ़ साल पहले हुई लूट का एक आरोपी गिरफ्तार, लूट करने के मिले मात्र 4 लाख रुपए…पढ़े पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो