तालाब में खड़े दो बेलों पर मधुमक्खियों ने हमला कर घायल कर दिया। जिसका इलाज मौके पर ही पशु चिकित्सको द्वारा किया गया। जानकारी के अनुसार सेलागुड़ा गांव के सनकार तालाब पेटे खड़ी गेंहू की फसल को काटते विनोद पिता चंद्रलाल, नरेंद्र पिता चतरलाल, मंजू पत्नी नरेंद्र, दीपा पुत्री नरेंद्र, रामलाल पिता छोगालाल, भेरू सिंह पिता खेम सिंह, सोहनलाल पिता खेमराज को मधुमक्खियां ने घायल कर दिया।
मधुमक्खियों द्वारा किए हमले से घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों द्वारा तुरंत 108 को फोन किया तथा निजी वालों द्वारा भी मरीज को आमेट के उप जिला अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डा. आशीष व अन्य चिकित्सको द्वारा इलाज शुरू किया। वहीं दो गम्भीर मरीज मंजू पत्नी नरेंद्र तथा सोहनलाल पिता खेमराज को राजसमंद रेफर किया गया। यह सभी घायल गेंहू की फसल काटते हुए पास ही चल रहे थे। थ्रेसर मशीन से गेहूं निकाल रहे थे। इसी दौरान यह घटना हो गई।