यह भी पढ़ें:
CG Accident News: रायगढ़ में तेज रफ़्तार से जा रही जान, पिकअप की ठोकर से एक ग्रामीण की हुई मौत.. पुलिस के अनुसार रविवार शाम करीब साढ़े 5 बजे गंडई से नर्मदा के बीच तेज रफ्तार दो बाइक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि राजनांदगांव के तुलसीपुर निवासी 36 वर्षीय चन्द्रप्रकाश गुप्ता पिता रामगोपाल क्षेत्र में मोबाइल टावर में काम करता था। चन्द्रप्रकाश रविवार को बाइक में गंडई अपने घर राजनांदगांव लौट रहा था। वहीं विपरीत दिशा से बाइक में सवार ग्राम गोकना निवासी 15 वर्षीय खोमलाल साहू पिता ओमप्रकाश अपने साथी हेमत पटेल पिता गुलाम पटेल के साथ गंडई की ओर जा रहे थे।
नर्मदा के आगे दोनों बाइक में जोरदार भिंड़त हो गई। घटना में गंभीर चोटें आने से एक बाइक में सवार खोमलाल साहू की मौके पर ही मौत हो गई। और उसके साथी हेमंत पटेल
घायल है। वहीं दूसरे बाइक सवार तुलसीपुर निवासी चन्द्रप्रकाश गुप्ता की भी मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बालक खोमलाल साहू गंडई के आत्मानंद स्कूल में कक्षा 9 वीं का छात्र था और उसका साथी हेमंत पटेल बागुर स्कूल में कक्षा 11 वीं में पढ़ाई करता है। पुलिस बालक खोमलाल और युलक चन्द्रप्रकाश के शव को कब्जे में लेकर मरचुरी में रखवाया है। दोनों के शव को सोमवार को पोस्ट मार्टम कर उसके परिजनों को सौंपा जाएगा।