यह भी पढ़ें:
CG News: 67 नई शराब दुकान खोलने को लेकर कांग्रेस का हमला, कहा- अहातों के नाम पर हो रही काली कमाई गौरतलब है कि डोंगरगढ़ पुलिस ने 29 मार्च को ग्राम करवारी -लतमर्रा मार्ग स्थित रोहित नेताम उर्फ सोनू के फार्म हाउस में रेड कार्रवाई कर 432 पेटी
शराब जब्त की थी। आरोपी द्वारा मध्यप्रदेश से शराब की तस्करी कर फार्म हाऊस में डंप कर शराब को शीशी में डालकर छग का लेबल व सील लगाकर पौव्वा में भर कर अवैध रूप से विक्रय के लिए रखा गया था। इस मामले में पुलिस ने मुय आरोपी सोनू नेताम सहित 13 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।
नागपुर निवासी है पकड़े गए आरोपी पुलिस इस मामले में माफिया सोनू नेताम को होलोग्राम, स्टीकर व ढक्कन उपलब्ध कराने वाले आरोपी मनोज जसाराम तिड़के पिता जसाराम निवासी न्यू लक्ष्मी नगर गोंदिया को 7 अप्रैल को गिरतार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था। आरोपी मनोज तिड़के के निशानदेही पर पुलिस ने नकली स्टीकर, होलोग्राम व ढक्कन उपलब्ध कराने वाले चैन के एक और आरोपी नागपुर निवासी चंदन ममतानी पिता कन्हैया को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।