scriptCG Crime: चचेरे भाइयों ने ही कर दी युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | Cousin brothers murdered the young man | Patrika News
राजनंदगांव

CG Crime: चचेरे भाइयों ने ही कर दी युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: पुलिस लाश को कब्जे में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी। विवेचना के दौरान पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी रही, लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं मिल रहा था।

राजनंदगांवMar 13, 2025 / 02:38 pm

Love Sonkar

CG Crime: चचेरे भाइयों ने ही कर दी युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
CG Crime: खड़गांव थाना क्षेत्र के ग्राम भावसा में 14 फरवरी की रात गांव के ही एक युवक की लाश खून से लथपथ हालत में गांव के सड़क किनारे मिली थी। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। हत्या की घटना को सुलझाने पुलिस को गांव में कैंप लगाना पड़ा।, आखिरकार पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा ली है। युवक की हत्या विवाद के बाद उसके ही चचेरे भाइयों ने किया था। पुलिस मामले में दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Murder Case: टीचर से अफेयर.. लिव-इन में बिगड़ी बात तो पार्टनर की हत्या कर शव को जलाया, ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दुलार सिह तुलावी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बेटा भूपेन्द्र तुलावी उर्फ बबलू 14 फरवरी को मोपेड वाहन में घर से अपने दीदी के घर तेलीटोला जाने के लिए निकला था । तेलीटोला से वापस अपन घर ग्राम भावसा आने के लिए दोपहर 3 बजे निकला था, जो शाम तक घर नहीं आया ।
इस दौरान परिजनो ने उसकी तलाश शुरु की। इस दौरान भूपेन्द्र की लाश गांव के खेत जाने वाले सड़क किनारे खून से लतपथ हालत में मिला था। पुलिस लाश को कब्जे में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी। विवेचना के दौरान पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी रही, लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं मिल रहा था। इस दौरान पुलिस द्वारा सीडीआर टॉवर डंप, एसडीआर.का अवलोकन किया गया। एसडीआर में आए नम्बरो के व्यक्तियो से पूछताछ करने पर संदेही पलटन तुलावी, अरूण तुलावी और मृतक भुपेन्द्र उर्फ बबलू को घटना के दिन 14 फरवरी को मौके पर देखने की जानकारी मिली।
पुलिस संदेही पलटन तुलावी व अरूण तुलावी को हिरासत में लेकर कड़ाई के साथ पूछताछ की। इस दौरान आरोपियों ने विवाद बाद अपने बड़े पिता के लड़के भूपेन्द्र को डंडा से पीट पीट कर हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस आरोपी देही पलटन तुलावी व अरूण तुलावी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime: चचेरे भाइयों ने ही कर दी युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो