scriptमहादेव सट्टा ऐप मामले में ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर सीबीआई की रेड, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेज जब्त | CG News: CBI raids Abhishek Maheshwari house in Mahadev Satta App case | Patrika News
राजनंदगांव

महादेव सट्टा ऐप मामले में ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर सीबीआई की रेड, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेज जब्त

CG News: सीबीआई की टीम महादेव सट्टा में छापेमारी और तलाशी के बाद इलेक्ट्रानिक डिवाइस और दस्तावेजों को जब्त करने के बाद देर रात को वापस रायपुर स्थित मुख्यालय लौटी।

राजनंदगांवMar 28, 2025 / 09:39 am

Laxmi Vishwakarma

CBI Raid: महादेव सट्टा ऐप मामले में ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर सीबीआई की रेड, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेज जब्त
CG News: महादेव सट्टा ऐप को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री को पत्र लिखने के बाद भी अवैध ऑनलाइन बेटिंग और सट्टा कारोबार पर प्रतिबंध नहीं लगाया है। महादेव सट्टा ऐप के संचालक स्वतंत्र घूम रहे हैं, तो उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का संरक्षण प्राप्त है।

CG News: सीबीआई की छापेमारी को उल्टा चोर कोतवाल को डांटे: भूपेश

भूपेश ने यह भी आरोप लगाया कि ईडी ने छत्तीसगढ़ के अख़बारों में झूठी ख़बर छपवाई कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को गिरफ्तार कर लिया गया है। सच यह है कि कुछ ही दिनों बाद ये दोनों दुबई में पंडित प्रदीप मिश्रा के जजमान बने प्रवचन सुनते पाए गए। अगर सरकार चाहे तो प्रदीप मिश्रा से मदद ले लेती।
कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारवार्ता के दौरान पूर्व सीएम भूपेश ने कहा कि सीबीआई की छापेमारी को उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की कहावत के रूप में देखा जा सकता है। हमने ही मामला उजागर कर कार्रवाई शुरु की और हमें ही निशाने पर ले लिया गया।

मानवाधिकार का हनन हुआ

पूर्व सीएम बघेल ने कहा, भिलाई स्थित निवास पर कार्रवाई के दौरान कोई महिला अधिकारी नहीं थी, जबकि मेरे घर पर मेरी धर्मपत्नी के अलावा बहू और बेटियां भी मौजूद थीं। यह मानवाधिकार हनन का और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के उल्लंघन का मामला है।

इनपुट के संबंध में की गई पूछताछ

सीबीआई ने राज्य पुलिस के अफसर अभिषेक माहेश्वरी के राजनांदगांव के रिद्धि-सिद्धी कालोनी स्थित आवास की गुरूवार को तलाशी ली। अभिषेक माहेश्वरी की उपस्थिति में सील किए गए घर को खोला गया। इस दौरान तलाशी में मिले दस्तावेजों और कुछ इलेक्ट्रानिक डिवाइस को जब्त किया गया है।
बताया जाता है कि महादेव सटटा में अब तक की गई कार्रवाई और जांच के दौरान मिले इनपुट के संबंध में पूछताछ की गई। वहीं छापे की जद में आने वाले सभी लोगों से संबंधों और उनकी भूमिका का ब्योरा लिया गया। इसके पूरा होने के बाद देररात टीम लौट गई है।
यह भी पढ़ें

Mahadev Satta App: अब CBI के हवाले महादेव सट्टा ऐप की जांच, डिप्टी CM का बड़ा ऐलान…

बेंगलूरु से वापस लौटने के बाद सीएम विष्णु देव साय ने कहा, भूपेश बघेल के पास दूसरा बोलने के लिए कोई रास्ता नहीं है। सीबीआई के द्वारा महादेव सट्टा ऐप पर यह जांच हो रही है। सबको मालूम है किस तरह से हमारे युवाओं को सट्टे की लत लगा दी गई थी। इसमें चाहे कोई भी दोषी हो बख्शे नहीं जाएंगे। इसमें भाजपा और कांग्रेस के करीबी होने का सवाल नहीं है। जो भी प्रकरण से जुड़ा होगा, सब पर कार्रवाई होगी।

इस तरह से पहुंच रही थी रकम

CG News: महादेव सट्टा से अर्जित रकम विभिन्न माध्यम से पहुंचती थी। जेल भेजी गई निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया को मनीष उपाध्याय, पूर्व सीएम के तत्कालीन ओएसडी डॉ. सूरज कश्यप को प्रशांत त्रिपाठी, राहुल, रोहित उप्पल, एसपी प्रशांत अग्रवाल को एस साहू, एसपी अभिषेक पल्लव, एएसपी संजय ध्रुव एवं कारोबारी विजय भाटिया को आरक्षक भीम यादव, एएसपी अभिषेक माहेश्वरी को आरक्षक संदीप दीक्षित, ईओडब्ल्यू चीफ आरिफ शेख, आईजी आनंद छाबड़ा को अभिषेक माहेश्वरी के जरिए रकम पहुंचाने की जानकारी मिली है।
इसका उल्लेख ईडी द्वारा अपने जांच रिपोर्ट में किए जाने की जानकारी मिली है। वहीं सोशल मीडिया में जारी एक पत्र में भी यह वायरल हो रहा है कि किसे कितनी रकम प्रतिमाह मिलती थी। इसकी रिपोर्ट बनाकर जांच अधिकारी को सौंपी गई है। साथ ही जब्त किए गए सामानों का ब्योरा दिया गया है। इसमें मोबाइल, पेन ड्राइव, लैपटॉप, कम्प्यूटर का बैकअप, चल-अचल संपत्तियों, सहित अन्य दस्तावेज शामिल है। उक्त सभी इलेक्ट्रानिक डिवाइस को डिकोडिंग करने के बाद पूछताछ का सिलसिला शुरू होगा।

सीबीआई ने 60 ठिकानों पर छापे मारे

बताया जाता है कि छापे की जद में आने वाले अफसरों के संपत्तियों को खंगालने के लिए उनके गृहग्राम में तलाशी लेकर जानकारी जुटाने के तैयारी चल रही है। इसका ब्योरा मिलने के बाद सभी से पूछताछ का सिलसिला शुरू होगा। बता दें कि सीबीआई ने 26 मार्च को महादेव सट्टा ऐप की जांच करने के लिए छत्तीसगढ़ में रायपुर और भिलाई, मध्यप्रदेश में भोपाल,पश्चिम बंगाल स्थित कोलकाता और दिल्ली स्थित 60 ठिकानों पर छापे मारे।
यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव, पूर्व सीएम के सलाहकार विनोद वर्मा, आईपीएस आनंद छाबड़ा, आरिफ शेख, डीआईजी प्रशांत अग्रवाल, अभिषेक पल्लव, राज्य पुलिस के अधिकारी संजय ध्रुव, अभिषेक माहेश्वरी, पूर्व सीएम के ओएसडी मनीष बंछोर, आशीष वर्मा, जेल भेजे गए सेवानिवृत आईएएस अनिल टूटेजा, सौम्या चौरसिया, आरक्षक नकुल और सहदेव के साथ ही कुछ अन्य लोगों के रायपुर और भिलाई स्थित 14 ठिकाने शामिल हैं।

तलाशी में मिले इनपुट होंगे शेयर

CG News: सीबीआई ने महादेव सट्टा में भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में छापेमारी के दौरान मिले इनपुट की संबंधित राज्यों की टीम से जानकारी ले रही है। इसका ब्योरा मिलने के बाद देशभर में फैले ऑनलाइन सट्टे के कारोबार से जुड़े लोगों को कनेक्शनों की जांच होगी। बताया जाता है कि इस खेल से अर्जित ब्लैकमॅनी को व्हाइट करने के लिए शेयर बाजार और अन्य स्थानों में निवेश करने की जानकारी मिली है। उक्त सभी की सिलसिलेवार जांच करने के बाद संदेह के दायरे में आने वालों को तलब किया जाएगा।

Hindi News / Rajnandgaon / महादेव सट्टा ऐप मामले में ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर सीबीआई की रेड, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेज जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो