scriptCBI Raid: पूर्व CM बघेल के OSD आशीष वर्मा के घर CBI का छापा, 4 अधिकारियों की टीम ने कई दस्तावेज किए जब्त | CBI Raid: CBI raids the house of former CM Baghel's OSD Ashish Verma | Patrika News
रायपुर

CBI Raid: पूर्व CM बघेल के OSD आशीष वर्मा के घर CBI का छापा, 4 अधिकारियों की टीम ने कई दस्तावेज किए जब्त

CBI Raid: सीबीआई ने महादेश सट्टा प्रकरण की जांच करने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तत्कालीन ओएसडी आशीष वर्मा के भिलाई -3 स्थित पदुम नगर के आवास पर शनिवार को दूसरी बार छापेमारी की।

रायपुरMar 30, 2025 / 07:46 am

Khyati Parihar

CBI Raid: पूर्व CM बघेल के OSD आशीष वर्मा के घर CBI का छापा, 4 अधिकारियों की टीम ने कई दस्तावेज किए जब्त
CBI Raid: सीबीआई ने महादेश सट्टा प्रकरण की जांच करने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तत्कालीन ओएसडी आशीष वर्मा के भिलाई -3 स्थित पदुम नगर के आवास पर शनिवार को दूसरी बार छापेमारी की। करीब 5 घंटे तक भिलाई स्थित आवास में तलाशी के बाद प्राॅपर्टी के दस्तावेजों को जब्त किया। साथ ही महादेव सट्टा के प्रमोटर्स के संबंध में पूछताछ कर बयान लिया।
बताया जाता है कि छापे की जद में आने वाले अन्य अफसरों के साथ संबंधो और उनके भूमिका की जानकारी ली। वहीं तलाशी के दौरान बरामद प्रापर्टी का ब्योरा लिया। पूछताछ के दौरान सट्टा प्रकरण में अपनी संलिप्तता से इनकार करते हुए पूरे प्रकरण से किसी भी तरह के लेना-देना नहीं होने की बात कही।
बता दें कि पिछले दिनों छापेमारी के दौरान परिजनों के साथ कश्मीर में होने के कारण उनके आवास पर नोटिस चस्पा की गई थी। वापिस लौटाने पर नोटिस में लिखे हुए नंबर पर लौटाने की जानकारी दी। इसके बाद सुबह करीब 9 बजे सीबीआई ने सील किए गए घर को खोलने के बाद सभी की उपस्थिति में तलाशी ली। यह सिलसिला दोपहर करीब 2.30 बजे तक चला।
यह भी पढ़ें

CBI Raid Update News: पूर्व CM बघेल के घर CBI की जांच जारी, गाड़ियों की ली गई तलाशी, देखें VIDEO

बताया परिजनों के साथ गए थे कश्मीर

सीबीआई के लौटने के बाद आशीष वर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वह 20 मार्च को परिवार सहित कश्मीर गए थे। शुक्रवार को वापस लौटने पर उन्होंने सीबीआई की नोटिस देखने के बाद उसमें लिखे गए नंबर को देखकर सीबीआई को फोन किया। साथ ही बताया कि सीबीआई अफसरों ने आईटी रिटर्न की फाइल के अलावा जमीन के दस्तावेजों की फोटो कापी को जब्त किया है।

Hindi News / Raipur / CBI Raid: पूर्व CM बघेल के OSD आशीष वर्मा के घर CBI का छापा, 4 अधिकारियों की टीम ने कई दस्तावेज किए जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो