Holika Dahan: सालों पहले गांव में फैली थी बीमारी
यही परंपरा सलोनी गांव में भी चल रही है। गांव के पूर्व सरपंच रतन यादव ने बताया कि पुराने बुजुर्ग यह कहानी बताते थे कि सालों पहले गांव में बीमारी फैल गई थी, तब उस दौर के बैगा ने गांव में होलिका दहन के साथ ही रावण दहन पर रोक लगाई थी, माना जा रहा है कि तब से यहां होलिका दहन व रावण दहन का कार्यक्रम होता ही नहीं है। इसके ठोस कारण का पता लगाने की कोशिश भी की गई पर अब गांव में पुरानी बातेें बताने वाला नहीं है। आज की पीढ़ी चली आ रही परंपरा को निर्वहन कर रही है, यही बड़ी बात है। हर साल की तरह रंगोत्सव मनाएंगे
बघेरा की सरपंच ऐश्वर्या देशमुख का कहना है कि होलिका दहन नहीं करने की पंरपरा पुरानी है। अब तो गांव में पुराने बुजुर्ग भी नहीं बचे हैं जो बता सके कि किस वजह से यह परंपरा शुरू हुई है। आशंका है कि सालों पहले गांव में कोई अनहोनी हुई होगी, इसी वजह से बुजुर्गों ने गांव में होलिका दहन करना बंद कर दिया होगा। पूर्व सरपंच हरीश देशमुख का कहना है कि बुजुर्गों के बताए रास्ते पर आज भी पूरा गांव चल रहा है।
होली पर सामूहिक रूप से नगाड़ा बजाने के साथ फाग गीत गाया जाता है। गांव में उत्साह के साथ पर्व मनाते हैं पर होलिका दहन नहीं करते।