CG Accident: परिवार में था खुशियों का माहौल
डोंगरगढ़ क्षेत्र के विष्णुपुर निवासी मृतक संगीता ठाकुर और उसकी बहन की आज से 7 दिन बाद यानी 18 अप्रैल को शादी थी। इसे लेकर पूरे परिवार में खुशी का माहौल था। शादी की सभी तैयारियां पूरी हो गई थी। परिवारजनों को शादी का कार्ड बांटने की तैयारी चल रही थी। लेकिन परिवार की खुशियों को किसी की नजर लग गई। कार्ड बांटने के दौरान डोंगरगढ़ क्षेत्र के मुडिय़ा मोहारा चौकी क्षेत्र के ग्राम विष्णुपुर और सेमरा के बीच दर्दनाक हादसा हो गया। गंभीर चोट लगने से युवती संगीता की मौत हो गई। हादसे में मृतक की बहन और उसकी सहेली व एक युवक गंभीर रूप से घायल है। यह भी पढ़ें