scriptCG News: शिवनाथ नदी में डूबा बालक, नहाते के दौरान हुआ हादसा | Boy drowned in Shivnath river accident happened | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: शिवनाथ नदी में डूबा बालक, नहाते के दौरान हुआ हादसा

CG News: बड़े भाई सहित अन्य 6 बच्चों के साथ नदी में नहाने गया था। अचानक गहराई में जाने से वह डूब गया और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय मृतक बालक का बड़ा भाई भी मौके पर नहा रहा था।

राजनंदगांवApr 21, 2025 / 12:00 pm

Love Sonkar

CG News: शिवनाथ नदी में डूबा बालक, नहाते के दौरान हुआ हादसा
CG News: सुरगी चौकी क्षेत्र के भंवरमरा स्थित ऑक्सीजोन के पास शिवनाथ नदी में अपने दोस्तों के साथ नहाने गए एक 12 साल के बालक की पानी में डूबने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: CG News: बारातियों से भरी पिकअप नदी में गिरी, 20 से अधिक यात्री थे सवार
मृतक बालक अपने बड़े भाई सहित अन्य 6 बच्चों के साथ नदी में नहाने गया था। अचानक गहराई में जाने से वह डूब गया और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय मृतक बालक का बड़ा भाई भी मौके पर नहा रहा था। अपने छोटे भाई को पानी में डूबते देखकर चाह कर भी बचा नहीं पाया।
पुलिस के अनुसार दीनदयाल कॉलोनी लखोली निवासी 12 वर्षीय नवनीत मंडावी पिता सहदेव मंडावी रविवार को अपने बड़े भाई दीपक मंडावी और अन्य 6 दोस्तों के साथ भंवरमरा स्थित शिवनाथ नदी में नहाने गया था। नहाते समय नवनीत अचानक गहराई में चले गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। सुरगी चौकी पुलिस शव को पोस्टमार्टंम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: शिवनाथ नदी में डूबा बालक, नहाते के दौरान हुआ हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो