scriptCG Accident: महाकुंभ से लौटते वक्त हुआ हादसा, ड्राइवर को आई झपकी, आधा दर्जन घायल | Accident happened while returning from Mahakumbh, driver took a nap | Patrika News
राजनंदगांव

CG Accident: महाकुंभ से लौटते वक्त हुआ हादसा, ड्राइवर को आई झपकी, आधा दर्जन घायल

CG Accident: महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार डिवाइडर से टकरा गई। घटना में कार में सवार आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए हैं।

राजनंदगांवFeb 27, 2025 / 02:35 pm

Love Sonkar

CG Accident: महाकुंभ से लौटते वक्त हुआ हादसा, ड्राइवर को आई झपकी, आधा दर्जन घायल
CG Accident: छुईखदान से कार में सवार होकर प्रयागराज कुंभ गए श्रद्धालुओं की कार वापस लौटते समय बुधवार की सुबह लगभग 6 बजे जिला मुख्यालय रोड स्थित नर्मदा अतरिया के मध्य नाला के डिवाइडर से टकरा गई। घटना में कार में सवार आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए हैं। जिसमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कार चालक को झपकी आने से हुई है। समय पर कार का एयर बैग खुलने से इसमें सवार लोगों की जान बच गई है।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज में चल रहा था ‘सरकारी’ महाकुंभ, CG पहुंचे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कही ये बात, देखें वीडियो..

छुईखदान टीकरीपारा वार्ड 15 निवासी अग्रवाल परिवार के लोग दो दिन पहले वाहन क्रमांक सीजी 08 एजेड 8144 में महाकुंभ प्रयागराज दर्शन करने गए थे। वहां स्नान व दर्शन कर सभी मंगलवार शाम को घर वापस रवाना हुए थे। वापसी के दौरान बुधवार की सुबह करीब 6 बजे वाहन नर्मदा अतरिया के मध्य पेट्रोल पम्प के पास पहुंचा था कि वाहन चालक को झपकी आ गई और वाहन से नियंत्रण खो बैठा।

2 वर्षीय बालक व 57 वर्षीय महिला भर्ती

मौके पर उपस्थित लोगों ने तत्काल पुलिस की 112 व संजीवनी 108 को हादसा की जानकारी दी। कुछ देर बाद छुईखदान पुलिस एम्बुलेंस के साथ घटना स्थल पर पहुंची। सभी घायलों को छुईखदान शासकीय चिकित्सालय लेकर गए। वाहन में लगभग 7 लोग सवार थे। दो लोग शिवांश अग्रवाल उम्र 2 वर्ष व सीता अग्रवाल उम्र 57 वर्ष को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। 4 लोगों को सामान्य चोट लगने से छुट्टी दे दी गई है।

दो लोग ज्यादा जख्मी

प्रभारी बीएमओ छुईखदान डॉ. लीला रामटेके ने कहा दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक बच्चा व वृद्ध महिला को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। शेष लोगों को सामान्य चोट लगने से उपचार कर छुट्टी दे दी गई है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Accident: महाकुंभ से लौटते वक्त हुआ हादसा, ड्राइवर को आई झपकी, आधा दर्जन घायल

ट्रेंडिंग वीडियो