scriptगुस्से में तिलमिलाए तहसीलदार ने सचिव को दे डाली नसीहत, बोले- मैं उसको फुटबॉल बना दूंगा… | mp news Tehsildar got angry and gave advice to secretary saying- I will make him a football… | Patrika News
राजगढ़

गुस्से में तिलमिलाए तहसीलदार ने सचिव को दे डाली नसीहत, बोले- मैं उसको फुटबॉल बना दूंगा…

MP News: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में खरीदी केंद्र बंद होने की वजह से किसान सड़कों पर आ गए। जिन्हें समझाने के लिए तहसीलदार को पहुंचना पड़ा।

राजगढ़Apr 14, 2025 / 08:40 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में खरीदी केंद्र बंद होने के कारण किसानों ने चक्काजाम कर दिया था। जहां किसानों को समझाने के लिए तहसीलदार पहुंचे थे। यहां पर सचिव ने तहसीलदार पर गाली देने का आरोप लगाया है।
दरअसल, सोमवार को ब्यावरा में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी न होने के विरोध में किसानों ने जाम लगा दिया था। जिसमें किसानों को हवाला दिया गया था कि अंबेडकर जयंती के कारण खरीदी केंद्र को बंद रखा गया था। इसी दौरान तहसीलदार दौलजी राम अहिरवार किसानों को समझाने के लिए पहुंचे थे।

क्या बोले तहसीलदार


तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर कहा कि कोई कुछ नहीं करता। कोई ढेर नहीं पड़ता। मैं आप लोगों के बीच आया हूं। मैं खरीदी केंद्र के सचिव को ठीक करूंगा। मैं उसको फुटबॉल बना दूंगा।
उधर, सचिव ने कहा कि अंबेडकर जयंती पर छुट्टी थी। हमने टोकन पहले जारी कर दिए थे। अवकाश के दिन खरीदी कैसे कर सकते हैं। चार दिन से खरीदी न होने की बात झूठी है। तहसीलदार के द्वारा अभ्रद भाषा का प्रयोग किया गया है। वह कर्मचारी हैं तो मैं कर्मचारी हूं।

Hindi News / Rajgarh / गुस्से में तिलमिलाए तहसीलदार ने सचिव को दे डाली नसीहत, बोले- मैं उसको फुटबॉल बना दूंगा…

ट्रेंडिंग वीडियो