scriptकिसान के कुएं तक पहुंचा फक्ट्री से निकलने वाला जहरीला पानी, फसलें हो रही बर्बाद | Coca Cola Private Limited factory located in industrial area Pilukhedi of rajgarh releasing poisonous water into water resources | Patrika News
राजगढ़

किसान के कुएं तक पहुंचा फक्ट्री से निकलने वाला जहरीला पानी, फसलें हो रही बर्बाद

poisonous water: राजगढ़ के पीलूखेड़ी में स्थित सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली फैक्ट्री से निकलता गंदा और जहरीला पानी अब आसपास के ग्रामीण इलाकों के जलश्रोतों को प्रदूषित कर रहा है।

राजगढ़Apr 03, 2025 / 02:53 pm

Akash Dewani

Coca Cola Private Limited factory located in industrial area Pilukhedi of rajgarh releasing poisonous water into water resources
poisonous water: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीलूखेड़ी में स्थित कोकाकोला प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री से बीते एक सप्ताह से लगातार जहरीले और गंदे पानी की निकासी हो रही है, जिससे ग्राम गिलाखेड़ी के किसानों में हड़कंप मच गया है। यह दूषित पानी खेतों, कुओं और जलस्रोतों में समा रहा है, जिससे न केवल फसलें बर्बाद हो रही हैं, बल्कि पीने का पानी भी जहरीला हो रहा है।

गंदे पानी से खेतों में तबाही, कुएं भी प्रदूषित

ग्राम गिलाखेड़ी के किसान गंगाधर पिता रामलाल जायसवाल के खेत में बने कुएं से बुधवार को अचानक काले और बदबूदार पानी का रिसाव शुरू हो गया। इससे आसपास के किसानों की चिंता और बढ़ गई। उनका कहना है कि इस दूषित पानी से न केवल उनकी फसलें नष्ट हो रही हैं, बल्कि खेतों की उपजाऊ क्षमता भी लगातार घट रही है।
यह भी पढ़ें

कलेक्टर साहब का बड़ा एक्शन, स्कूल से गायब दो टीचर निलंबित, 29 शिक्षकों की वेतन वद्धि रोकी

दो दिन में बंद करनी होगी निकासी

गांववालों की शिकायत पर नायब तहसीलदार अंगारिका कनौजिया ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जांच में पुष्टि हुई कि फैक्ट्री से वास्तव में गंदे और जहरीले पानी की निकासी हो रही थी। इस पर तहसीलदार ने फैक्ट्री प्रबंधन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दो दिन के भीतर पानी की निकासी बंद नहीं की गई, तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

किसानों की मांग

गांव के किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें हुए फसल नुकसान की भरपाई की जाए। उन्होंने कहा कि यह दूषित पानी उनकी सालभर की मेहनत पर पानी फेर रहा है, जिससे वे भारी आर्थिक संकट में आ गए हैं। इस शिकायती आवेदन पर प्रमुख रूप से किसान रघुवीरसिंह राणावत, गजराजसिंह, सूरजसिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए।

Hindi News / Rajgarh / किसान के कुएं तक पहुंचा फक्ट्री से निकलने वाला जहरीला पानी, फसलें हो रही बर्बाद

ट्रेंडिंग वीडियो