scriptएमपी में यहां बनेगी हाईराइज ‘प्लग एंड प्ले’ फैक्ट्री, 1500 लोगों को मिलेगा रोजगार | High rise plug and play factory project to be started in mandideep of raisen district mp | Patrika News
रायसेन

एमपी में यहां बनेगी हाईराइज ‘प्लग एंड प्ले’ फैक्ट्री, 1500 लोगों को मिलेगा रोजगार

High rise plug and play factory: मध्य प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में जल्द ही हाईराइज ‘प्लग एंड प्ले’ फैक्टरी प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है। इससे करीब 350 करोड़ रूपए का निवेश और 1500 युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है।

रायसेनMar 09, 2025 / 10:38 am

Akash Dewani

High rise plug and play factory: मध्य प्रदेश के मंडीदीप में जल्द ही हाईराइज ‘प्लग एंड प्ले’ फैक्ट्री प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत छोटे उद्योगों को सर्वसुविधायुक्त स्पेस उपलब्ध कराया जाएगा। मध्यप्रदेश इंडस्ट्री डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPIDC) के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत 76 करोड़ रूपए की लागत से दो 7-7 मंजिला बिल्डिंग बनाई जाएंगी, जिनमें करीब 1200 वर्गफीट की 96 यूनिट तैयार की जाएंगी।

साउथ की श्रीवर्धन कंपनी को मिला ठेका

इस प्रोजेक्ट के निर्माण का ठेका साउथ की श्रीवर्धन कंपनी को मिला है, जो 76 करोड़ रुपये की लागत से इन हाईराइज बिल्डिंग्स को बनाएगी। प्रोजेक्ट को 24 महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह फैक्ट्री ओसवाल फैक्टरी परिसर के 25 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जा रही है। अनुमान के मुताबिक, इससे करीब 350 करोड़ रुपये का निवेश और 1500 युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है।

गारमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री को मिलेगा बढ़ावा

इस परियोजना में गारमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटो कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी इंडस्ट्रीज को प्राथमिकता दी जाएगी। MPIDC के अधिकारियों के अनुसार, यह प्रोजेक्ट कम लागत में उद्योग स्थापित करने वालों के लिए वरदान साबित होगा। एक ब्लॉक में 96 यूनिट्स होंगी, जिनमें से हर यूनिट का साइज करीब 1173 वर्गफीट होगा।
यह भी पढ़ें

IND vs NZ Final : फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड आमने-सामने, इंडिया की जीत का बेसब्री से इंतजार

ग्रीन कोड के हिसाब से बनेगी बिल्डिंग

इस प्रोजेक्ट को किसी मॉल की तर्ज पर डिजाइन किया जा रहा है। इसे ग्रीन कोड के मानकों के अनुरूप बनाया जाएगा, जिससे यह पर्यावरण के अनुकूल हो।

प्रमुख विशेषताएं:

  • बिल्डिंग की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
  • बड़ी खिड़कियां होंगी, जिससे प्राकृतिक रोशनी और वेंटिलेशन बेहतर रहेगा।

प्रमुख सुविधाएं:

  • 18 वर्ग मीटर की बड़ी लिफ्ट – मिनी टैंपो और ट्रक आसानी से आ-जा सकेंगे।
  • सीधे फ्लोर पर लोडिंग-अनलोडिंग की सुविधा।
  • 6 मीटर चौड़ी गैलरी – जिससे दो वाहन आमने-सामने आसानी से गुजर सकें।
  • वर्कर्स के लिए हर फ्लोर पर टॉयलेट, पीने के पानी और अन्य मूलभूत सुविधाएं।
  • चौड़ी सीढ़ियां और पैसेंजर लिफ्ट भी उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें

होली के लिए कटनी से चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेनें, कुल सात स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

स्थानीय उद्योगों और युवाओं को मिलेगा फायदा

इस प्रोजेक्ट के तहत छोटे निवेशकों को बड़े उद्योगों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा। औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में यह अपनी तरह की पहली हाईराइज इंडस्ट्रियल फैक्ट्री होगी, जो प्लग एंड प्ले मॉडल पर काम करेगी।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

‘यह प्रोजेक्ट कम निवेश में छोटे उद्योगों को बड़ा प्लेटफॉर्म देने का काम करेगा। स्थानीय कारोबारियों और युवाओं के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा।’ — अमित तिवारी, कर सलाहकार, मंडीदीप
‘मल्टी स्टोरी प्लग एंड प्ले इंडस्ट्रियल बिल्डिंग के लिए ठेका कंपनी के साथ अनुबंध हो गया है। इसमें करीब 350 करोड़ का निवेश होगा और 1500 युवाओं को रोजगार मिलेगा।’ — अशोक सेंगर, इंजीनियर, MPIDC, भोपाल

Hindi News / Raisen / एमपी में यहां बनेगी हाईराइज ‘प्लग एंड प्ले’ फैक्ट्री, 1500 लोगों को मिलेगा रोजगार

ट्रेंडिंग वीडियो