यह भी पढ़ें:
CG News: दशकों बाद इस गांव में पहुंची बिजली, ग्रामीणों की जिंदगी हुई रौशन इस दिवस से जुड़कर आप भी एक घंटे घर की बिजली बंद रखकर ऊर्जा संरक्षण में योगदान दे सकते हैं। बिजली कंपनी के कर्मचारियाें की मानें तो अर्थ ऑवर्स डे पर यदि सभी
उपभोक्ता एक घंटे के लिए बिजली बंद करते हैं, तो प्रति उपभोक्ता न्यूनतम आधे से डेढ़ यूनिट तक बचत हो सकती है।
इन बातों की करें पहल गैर जरूरी लाइट्स को बंद रखें, संभव हो तो पूरे घर पर ही ब्लैक आउट कर कैंडल जलाएं। फैमिली के साथ टॉप रूफ पर डिनर प्लान कर इस दिन को मना सकते हैं।
बिजली की बचत एक साथ संभव नहीं, इसलिए इस घंटे से जुड़ने का प्रयास करें। वर्तमान में अधिकतर घरों में इन्वर्टर होने के कारण बिजली गुल की समस्याएं नहीं होती, लेकिन अर्थ आवर के निर्धारित एक समय से जुड़कर आप गेद टू गेदर एक्टिविटी भी कर सकते हैं। शंकर नगर निवासी अमीषा मौर्य कहती हैं कि उनकी कॉलोनी में हर साल अर्थ आवर मनाया जाता है। सभी अपने घरों की लाइट बंद करके कॉलोनी के लॉन में इकट्ठा होते हैं। यह एक घंटे का समय सभी गेस और आउटडोर एक्टिविटी के साथ बिताते हैं। इस साल के लिए भी प्लानिंग है।