scriptभीषण गर्मी में कई Train Cancelled! पसीने-पसीने हो रहे हैं यात्री.. दो से तीन घंटे देरी से आ रही ट्रेनें | trains cancelled in the scorching heat! Passengers are sweating | Patrika News
रायपुर

भीषण गर्मी में कई Train Cancelled! पसीने-पसीने हो रहे हैं यात्री.. दो से तीन घंटे देरी से आ रही ट्रेनें

CG Train Cancelled: भीषण गर्मी में ट्रेन कैंसिलेशन यात्रियों को अखर रहा है। जो ट्रेनें चल रही हैं, उनमें यात्रियों की आवाजाही बढ़ी है, ऐसे में जनरल कोच जैसा ही हाल स्लीपर कोचों का हो चुका है।

रायपुरApr 21, 2025 / 09:39 am

Shradha Jaiswal

भीषण गर्मी में कई ट्रेन रद्द! पसीने-पसीने हो रहे हैं यात्री.. दो से तीन घंटे देरी से आ रही ट्रेनें
CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी में ट्रेन कैंसिलेशन यात्रियों को अखर रहा है। जो ट्रेनें चल रही हैं, उनमें यात्रियों की आवाजाही बढ़ी है, ऐसे में जनरल कोच जैसा ही हाल स्लीपर कोचों का हो चुका है। इससे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्री पसीने-पसीने हो रहे हैं।
लंबी दूरी की ट्रेनों के जनरल कोच में पैर रखने की तक जगह नहीं है। ठूंस-ठूंस कर यात्रा पूरी हो रही है। लेकिन जैसे ही दोनों प्रमुख लाइनों बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी और कटनी रूट की तीसरी रेल लाइन बनकर तैयार होगी तो यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
यह भी पढ़ें

CG Train Cancelled: बैकुंठ-सिलयारी और चंक्रधरपुर रेलवे सेक्शन में ब्लॉक, ये सारी ट्रेनें रहेंगी रद्द..

CG Train Cancelled: कई ट्रेनों के रद्द होने से गर्मी में यात्री परेशान

गर्मी के पीक सीजन में कस्बों और गांवों में सबसे अधिक शादियां होती हैं। इसलिए लोग परिवार के साथ निकलते हैं। ऐसे समय में ब्लॉक लगने से यात्रियों की आवाजाही पर सबसे अधिक असर पड़ता है। इस समय बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन के कोतरलिया स्टेशन यार्ड में चौथी रेल लाइन का नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य तेजी से चल रहा है। यह रेलवे की मुख्य रेल लाइन है।
भीषण गर्मी में कई Train Cancelled! पसीने-पसीने हो रहे हैं यात्री.. दो से तीन घंटे देरी से आ रही ट्रेनें

दिन-रात चल रहा चौथी लाइन का काम

कोतरलिया स्टेशन का पुन:विकास किया जा रहा है, जिसमें एक अतिरिक्त प्लेटफॉर्म का निर्माण, आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली स्थापित की जा रही है। सिग्नलिंग एवं ट्रैक कनेक्टिविटी को आधुनिक किया जा रहा है। इस पूरे कार्य में 500 से अधिक रेलवे अधिकारी, इंजीनियर और श्रमिक मशीनों की सहायता से दिन-रात जुटे हुए हैं। रेल अफसरों के अनुसार यह परियोजना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रेल नेटवर्क को और अधिक मजबूत और आधुनिक बनाएगी। ट्रांसपोर्ट सिस्टम से व्यापार बढ़ेगा।
भीषण गर्मी में कई Train Cancelled! पसीने-पसीने हो रहे हैं यात्री.. दो से तीन घंटे देरी से आ रही ट्रेनें
बिलासपुर रेलवे जोन ही नहीं कई रेल मंडलों में पटरी का काम चल रहा है। इस वजह से दोनों दिशाओं की ट्रेनें दो से तीन घंटे देरी से रायपुर स्टेशन आ रही हैं। ऐसे में यात्रियों और उनके परिजनों को काफी इंतजार करना पड़ता है। लंबी दूरी की ट्रेनों की चाल कई दिनों से बिगड़ी हुई है। वहीं कैंसिल हुई ट्रेनों का रिफंड लेने और दूसरी ट्रेनों में टिकट कराने को लेकर टिकट आरक्षण केंद्र में आम दिनों से ज्यादा भीड़ रहती है। कंफर्म टिकट नहीं मिलने पर लोग वेटिंग टिकट पर सफर करने को मजबूर हैं।

Hindi News / Raipur / भीषण गर्मी में कई Train Cancelled! पसीने-पसीने हो रहे हैं यात्री.. दो से तीन घंटे देरी से आ रही ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो