इसके मुताबिक राशन दुकानों की कमी हैं। नियमानुसार एक राशन दुकान से 500 राशन कार्ड संबंद्ध करने का नियम है, लेकिन शहर की अधिकांश राशन दुकानों में 2-2 हजार से अधिक राशन कार्ड संबंद्ध किए गए हैं। इससे दुकानों में राशन लेने के लिए लंबी लाइन लगती है। वहीं नया राशन दुकान खुलने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
Ration Card: नई राशन दुकान शुरू करने के लिए टेंडर जारी
इस समस्या को देखते हुए खाद्य विभाग ने नई राशन दुकानें शुरू करने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। इसके लिए आवेदन भी हो चुके हैं, लेकिन इन आवेदनों में कई तरह की गड़बड़ियां मिलने की चर्चा है। इसके चलते आवेदनों की फिर से जांच कराई जा रही है। 110 दुकानों की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं
करीब दो साल पहले 110 नई राशन दुकानें शुरू की गई थीं। बताया जाता है कि इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने समर्थकों को राशन दुकानें आवंटित करवाई थी। इनमें से अधिकांश राशन दुकानों की प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो पाई है। कई दुकान संचालकों ने अनुबंध पत्र ही नहीं भरा है। इसके चलते इस बार राशन दुकान आवंटन में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस कारण नई राशन दुकानों का आवंटन रुक गया है।
59 दुकानों का होना है आवंटन
पिछले दिनों खाद्य विभाग ने 59 नई राशन दुकानों के लिए टेंडर जारी किया था। इसके लिए आवेदन हो चुके हैं। लगातार चुनाव के चलते आवंटन की प्रक्रिया नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि इसमें कई लोगों ने तीन-चार दुकानों के लिए आवेदन किया है। इसके चलते इन आवेदनों की दोबारा जांच करने के बाद आगे की प्रक्रिया होगी।
जांच की जाएगी
खाद्य नियंत्रक भूपेंद्र मिश्रा ने कहा कि शहर की राशन दुकानें हर महीने सभी हितग्राहियों को राशन मिलने तक कई दिन खुलती हैं। इस कारण शिकायतें नहीं आ रही है। नई राशन दुकानों के लिए प्रक्रिया चल रही है। दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसके बाद आवंटन किया जाएगा।