आईसीएआई के सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए अभय छाजेड़ ने बताया कि आईसीएआई ने अमेंनमेंट लेकर आ गई है। अब स्टूडेंट्स जो एक
एग्जाम देने के बाद 6 माह इंतजार करते थे, उन्हें अब केवल तीन माह के अंतराल में ही एग्जाम देने का मौका मिलेगा। पेपर टफ हो रहा तो तीन बार परीक्षा होना स्टूडेंट्स के लिए अवसर है, वे जल्द एग्जाम क्लियर कर सकेंगे।
इससे पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में भी फर्क पड़ेगा। अभी हर साल 25 हजार पास होते हैं। जिसमें 15 से 20 प्रतिशत का इजाफा होगा। वहीं, मेंबर्स को जॉब के अवसर भी पहले मिलेंगे।
CA Final Exams: 26वीं परिषद ने लिया फैसला
आईसीएआई ने बताया, वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं के साथ तालमेल बिठाने और छात्रों को अधिक अवसर प्रदान करने के लिए आईसीएआई की 26वीं परिषद ने सीए फाइनल परीक्षा को साल में तीन बार आयोजित करने का निर्णय लिया है। वहीं, अब सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन में हर साल बराबर संख्या में होंगे।
पोस्ट क्वॉलिफिकेशन कोर्स में बदलाव
आईसीएआई ने कहा कि सूचना प्रणाली लेखा परीक्षा में पोस्ट क्वॉलिफिकेशन कोर्स में भी बदलाव किया जाएगा। इस कोर्स के लिए मूल्यांकन परीक्षा पहले साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित की जाती थी, अब यह साल में तीन बार फरवरी, जून और अक्टूबर में आयोजित की जाएगी, जिससे सदस्यों के लिए पहुंच और सुविधा और बढ़ जाएगी।