CG News: कोल घोटाले में बेल से मुश्किलें कम नहीं
इस दौरान अभियोजन पक्ष ने न्यायाधीश को बताया कि बता दें कि 90 करोड़ 48 लाख रुपए के डीएमएफ घोटाले में पूछताछ करने के लिए रिमांड पर देने की अनुमति मांगी। बचाव पक्ष ने इसका विरोध करते हुए कि
सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलते ही साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है। एक साल पहले एफआईआर दर्ज करने के बाद आज तक प्रकरण की जांच तक नहीं की गई।
सुप्रीम कोर्ट से रानू, सौम्या सहित 10 को अंतरिम जमानत
कोल स्कैम में सुप्रीम कोर्ट ने निलंबित आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया, दीपेश टांक, राहुल सिंह,, मोइनु्द्दीन कुरैशी, हेमंत और चंद्रप्रकाश जायसवाल, शिवशंकर नाग, संदीप नायक और रोशन सिंह को अंतरिम जमानत दी हैं।
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस कोटेश्वर सिंह की युगल पीठ ने सोमवार को फैसला सुनाया। साथ ही कहा कि कोल स्कैम की जांच में समय लगेगा, इसलिए बिना किसी जल्दबाजी के आरोपियों को अंतरिम जमानत दी जा रही है। उचित आचरण बनाए रखने, अदालत के निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।