scriptRaipur to Visakhapatnam Flight: 31 मार्च से शुरू होगी इंडिगो की नई फ्लाइट, मात्र इतने रुपए में भर सकेंगे उड़ान, यहां जानें Details | Raipur to Visakhapatnam Flight: Rs 3000 from March 31. air travel in | Patrika News
रायपुर

Raipur to Visakhapatnam Flight: 31 मार्च से शुरू होगी इंडिगो की नई फ्लाइट, मात्र इतने रुपए में भर सकेंगे उड़ान, यहां जानें Details

Raipur to Visakhapatnam Flight: इंडिगो एयरलाइंस की यह फ्लाइट शनिवार और रविवार को छोड़कर सप्ताह में सोमवार से लेकर शुक्रवार तक रोजाना उड़ान भरेगी। 80 सीटर एटीआर विमान 31 मार्च की सुबह 8.50 को उड़ान भरने के बाद 10.20 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी।

रायपुरMar 26, 2025 / 11:51 am

Khyati Parihar

Raipur to Visakhapatnam Flight: 31 मार्च से शुरू होगी इंडिगो की नई फ्लाइट, मात्र इतने रुपए में भर सकेंगे उड़ान, यहां जानें Details
Raipur to Visakhapatnam Flight: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए शुरू होने वाली फ्लाइट का फेयर मात्र 3000 रुपए रखा गया है। इंडिगो एयरलाइंस की यह फ्लाइट शनिवार और रविवार को छोड़कर सप्ताह में सोमवार से लेकर शुक्रवार तक रोजाना उड़ान भरेगी।
80 सीटर एटीआर विमान 31 मार्च की सुबह 8.50 को उड़ान भरने के बाद 10.20 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी। इसके बाद यही फ्लाइट वापस सुबह 11 बजे उड़ान भरने के बाद दोपहर 12.30 बजे रायपुर पहुंचेगी। विमानन कंपनी से शेड्यूल जारी होने के बाद ट्रैवल्स संचालकों द्वारा टिकटों की बुकिंग की जा रही है।
ट्रैवल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टाफी) के प्रदेश अध्यक्ष रमन जादवानी ने बताया कि नई फ्लाइट का शुरुआती किराया 3000 रुपए रखा गया है। रायपुर से उडा़न भरने के बाद यह फ्लाइट 1.30 घंटे में विशाखापट्टनम पहुंचेगी। विशाखापट्टनम स्वास्थ्य सेवाओं, एजुकेशन, वीकेंड टूरिज्म और वेडिंग डेस्टिनेशन और बीच के लिए विशेष रुप से लोकप्रिय है।
रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए एकमात्र सीधी फ्लाइट होने के कारण टिकटों की अच्छी बुकिंग हो रही है। बता दें कि 2 साल पहले तक एयर इंडिया की एकमात्र फ्लाइट उडा़न भरती थी। यह मुंबई से नागपुर, रायपुर होते हुए विशाखापट्टनम जाती थी। इसके बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
यह भी पढ़ें

Flight News: यात्रियों को बड़ी राहत! बिलासपुर-हैदराबाद फ्लाइट आज से शुरू, जानिए किराया और समय

लहरे बनाए गए एयरपोर्ट के प्रभारी डायरेक्टर

एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट का प्रभारी डायरेक्टर किशोर लहरे को बनाया गया है। दो महीने पहले तत्कालीन डायरेक्टर एसडी शर्मा को रायपुर से पटना एयरपोर्ट स्थानांतरित किए जाने के बाद से डायरेक्टर का पद रिक्त था। बताया जाता है कि जल्द ही स्थायी डायरेक्टर की नियुक्ति के आदेश केंद्र सरकार द्वारा जारी किया जाएगा।

30 से नई फ्लाइटों का संचालन

इंडिगो एयरलाइंस द्वारा समर शेड्यूल के लिए 4 नई फ्लाइटों का संचालन शुरू किया जा रहा है। इसका शेड्यूल जारी कर ट्रैवल्स संचालकों के लिए स्लाट जारी किया गया है। विमानन कंपनी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 30 मार्च को प्रयागराज की फ्लाइट सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार रायपुर से सुबह 8.50 बजे उड़ान भरने के बाद 10.25 को प्रयागराज पहुंचेगी। इसके बाद प्रयागराज से सुबह 10.50 बजे रवाना होने के बाद दोपहर 12.30 बजे रायपुर पहुंचेगी।
इसी तरह इंदौर की फ्लाइट रोजाना सुबह 6.30 बजे उड़ान भरने के बाद 8.30 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर 12.50 को रायपुर से उडा़न भरने के बाद 2.45 बजे इंदौर पहुंचेगी।

वहीं, भोपाल की फ्लाइट सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 9.40 बजे उड़ान भरने के बाद 11.10 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद रायपुर से सुबह 11.30 बजे उड़ान भरने के बाद दोपहर 1 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसके अलावा रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए भी फ्लाइट को शुरू किया गया है। भोपाल-रायपुर-भोपाल सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार को।

Hindi News / Raipur / Raipur to Visakhapatnam Flight: 31 मार्च से शुरू होगी इंडिगो की नई फ्लाइट, मात्र इतने रुपए में भर सकेंगे उड़ान, यहां जानें Details

ट्रेंडिंग वीडियो