पहला मामला मंदिरहसौद इलाके का है। सेरीखेड़ी स्थित अन्ना पंजाबी ढाबा में रात लगभग 12 .15 बजे कार सीजी 04 पीजी 2625 में सवार युवक ढाबे पहुंचे। खाना ऑर्डर किया। खाना देने में देरी होने से नाराज होकर मैनेजर गणेश साहू की जमकर पिटाई की। इसके बाद भाग निकले। इसकी शिकायत पर पुलिस ने कार चालकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
दूसरा मामला आमानाका इलाके का है। टाटीबंध क्षेत्र में स्थित साईं ढाबा में देर रात ढाबा बंद करके संचालक अनुज शाह व अन्य खाना खाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान कुछ युवक पहुंचे और पानी की बोतल और सिगरेट लिया। इसके पैसे मांगने पर वे नाराज हो गए और खुद को बजरंग दल के कार्यकर्ता बताते हुए पैसा देने से इनकार कर दिए। इसके बाद अनुज को बाहर निकालकर उससे जमकर
मारपीट की। इसकी शिकायत पीड़ित ने आमानाका थाने में की। पुलिस ने आरोपी हर्षदीप राजपूत , आकाश जांगडे , राधे यदु और अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
अपराध दर्ज
आरोपियों आमानाका थाने में भी जमकर उत्पात मचाया। पीड़ित आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंचा, तो आरोपी भी वहां पहुंच गए। पुलिस वालों पर एफआईआर नहीं करने का दबाव बनाने लगे। पुलिस वालों से गाली-गलौज भी करने लगे। इस मामले में आमानाका थाने के एएसआई रमेश चंद्र यादव की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एक और अपराध दर्ज किया गया है।