scriptFake Hologram Liquor: रायपुर के 2 स्थानों पर आबकारी विभाग का छापा, नकली शराब और अवैध सामग्री जब्त.. | Raipur, fake liquor and illegal material seized.. | Patrika News
रायपुर

Fake Hologram Liquor: रायपुर के 2 स्थानों पर आबकारी विभाग का छापा, नकली शराब और अवैध सामग्री जब्त..

Fake Hologram Liquor: रायपुर जिला आबकारी विभाग ने नकली शराब निर्माण और वितरण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने शहर के दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में डुप्लीकेट होलोग्राम और अन्य सामग्री जब्त की है।

रायपुरApr 23, 2025 / 11:21 am

Shradha Jaiswal

Fake Hologram Liquor: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला आबकारी विभाग ने नकली शराब निर्माण और वितरण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई में विभाग ने शहर के दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में डुप्लीकेट होलोग्राम और अन्य सामग्री जब्त की है। टीम द्वारा टाटीबंध-सिलतरा बायपास स्थित ग्राम तेंदुआ के पास बीएच ढाबा, थाना आमानाका में आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी की गई।
यह भी पढ़ें

CG Liquor Scam: 2161 करोड़ के शराब घोटाले में EOW की सुनवाई 10 और ED में 22 को होगी..

Fake Hologram Liquor: डुप्लीकेट होलोग्राम…

ढाबा संचालक संकटमोचन सिंह उर्फ शंकर बिहारी के पास से बड़ी मात्रा में अवैध सामग्री जब्त की गई, जिसमें वेलकम डिस्टिलरी प्रा.लि. बिलासपुर अंकित मसाला मदिरा पाव के 105 ढक्कन, छत्तीसगढ़ डिस्टिलरी लि. कुहारी अंकित गोवा मदिरा पाव के 3 ढक्कन, 165 स्पंज वाइसर, 1150 नग शोले मसाला देशी मदिरा के स्टीकर व 35 होलोग्राम शीट में कुल 1460 डुप्लीकेट पॉली होलोग्राम शामिल थे।

डुप्लीकेट होलोग्राम और अवैध सामग्री जब्त

पूछताछ के आधार पर आरोपी की निशानदेही पर श्रीगणेश प्रिंटर्स, लक्ष्मी कॉप्लेक्स, बिरगांव, थाना उरला में भी दबिश दी गई। वहां से संचालक गणेश चौरसिया के अधिपत्य से 371 होलोग्राम शीट में 40068 डुप्लीकेट कागज होलोग्राम बरामद किए गए, जो देशी मदिरा प्लेन में प्रयुक्त किए जाने वाले थे।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मामलों में आमानाका थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अल्ताफ खान, आबकारी अधिकारी टेकबहादुर कुर्रे, रविशंकर पैकरा, जेबा खान, आबकारी उपनिरीक्षक प्रकाश देशमुख, कौशल सोनी की भूमिका रही।

Hindi News / Raipur / Fake Hologram Liquor: रायपुर के 2 स्थानों पर आबकारी विभाग का छापा, नकली शराब और अवैध सामग्री जब्त..

ट्रेंडिंग वीडियो