Rains Alert: इन जिलों में बारिश का Alert
गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। शनिवार की सुबह आईएमडी ने ताजा अपडेट जारी करते हुए एक बार फिर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। आज शाम से मौसम के एक बार फिर से करवट लेने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिनों में दिन के तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन कल यानी 16 मार्च को कई जिलों में बारिश (Rains Alert) की संभावना है। बता दें कि दुर्ग, खैरागढ़-छुईखदान, राजनांदगांव, रायपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में हल्की बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें
CG Weather News: गर्मी ने बढ़ाई चिंता! आने वाले दिनों तापमान में होगी और बढ़त, IMD ने जारी किया अलर्ट
प्रमुख शहरों में ऐसा रहा तापमान
शहर- अधिकतम तापमान (°C) – न्यूनतम तापमान (°C)रायपुर – 39.8 – 24.5
रायपुर माना – 39.1 – 23.2
बिलासपुर – 40.1 – 20.7
राजनांदगांव – 40.5 – 21.0
जगदलपुर – 38.0 – 21.0
अंबिकापुर – 37.1 – 14.4