IND vs WI Final: अंबाती रायडू की तूफानी पारी, इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज को फाइनल में 6 विकेट से हराया, जीता IML 2025 का खिताब
IND vs WI Final: भारत ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के फाइनल में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीत ली है। भारत के लिए अंबाती रायडू ने 74 रन की मैच विनिंग पारी खेली…
IND vs WI Final: इंटरनेशनल मास्टर्स टी-20 लीग को एक बार रायपुर का स्टेडियम फिर लकी साबित हुआ। इंडिया मास्टर्स ने फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। खिताबी जीत में इंडिया मास्टर्स के सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने आतिशी बल्लेबाजी दिखाई और 50 गेंदों में 9 चौकों व तीन छक्कों की मदद से 74 रन की पारी खेली।
वहीं, कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 18 गेंदों में 2 चौकों व 1 छक्के की मदद से 25 रन योगदान दिया। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। लेकिन इंडिया मास्टर्स की कसी गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज 20 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन ही बना सकी। ड्वेन स्मिथ ने 45 और लेंडल सिमंस ने 57 रन की सधी पारी खेली।
जवाब में इंडिया मास्टर्स के सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडू और कप्तान सचिन तेंदुलकर ने शानदार शुरुआत दिलाई। अंबाती रायुडू के 74 और सचिन के 25 रन की उपयोगी की बदौलत इंडिया मास्टर्स ने 17.1 ओवर में 6 विकेट से हरा दिया। स्टुअर्ट बिन्नी ने 16 और गुरकीरत सिंह 14 व युवराज सिंह 13 रन का योगदान दिया।
IND vs WI Final: वेस्ट इंडीज 148/7 20 ओवर में सिमंस 57 (5 चौके, 1 छक्का) भारत 149/4 17.1 ओवर में अंबाटी रायुडू 74 (9 चौके, 3 छक्का)
फाइनल मैच में उमड़े दर्शक
वीकएंड के दिन छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रशंसक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा के बीच होने वाली खिताबी भिड़ंत में स्टेडियम में उमड़ पड़े। सभी का रुख स्टेडियम की ओर रहा और मैच शुरू होते-होते तक स्टेडियम में 40 हजार से ज्यादा दर्शक मैच देखने पहुंचे। प्रशंसक मास्टर ब्लॉस्टर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह समेत अपने इंडिया मास्टर्स के पसंदीदा क्रिकेटरों की जर्सी पहने दिखे। स्टेडियम में चारों ओर इंडिया मास्टर्स के सपोर्टर नीली जर्सी में दिखे, जो मैच के दौरान चौके-छक्के लगने के दौरान सीट से उछल पड़ते और तालियां बजाकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते।
Hindi News / Raipur / IND vs WI Final: अंबाती रायडू की तूफानी पारी, इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज को फाइनल में 6 विकेट से हराया, जीता IML 2025 का खिताब