scriptHeat Wave Alert: छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | Possibility of heat wave in 16 districts of Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

Heat Wave Alert: छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Heat Wave Alert: छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटो में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने. वहीं तत्पश्चात आगामी 3 दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना जताई है।

रायपुरMar 15, 2025 / 08:07 pm

Love Sonkar

Heat Wave Alert: छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Heat Wave Alert: भारत के अधिकतर प्रदेश में पारा सामान्य से ऊपर जा चुका है। छत्तीसगढ़ में भी तापमान चढ़ने लगा है। दोपहर के समय गर्म हवा शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग ने रायपुर समेत 16 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन पांच जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में अगले 24 घंटों में हीटवेव की संभावना जताई गई है।

कैसा रहेगा मौसम का हाल ?

इसके अलावा मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटो में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने। वहीं तत्पश्चात आगामी 3 दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना जताई है।
मध्य छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर ग्रीष्म लहर चलने की संभावना है. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बिलासपुर में 40.5 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है.
रायपुर शहर में कल यानी 16 मार्च को आकाश आंशिक मेघमय रहने की संभावना है. अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

Hindi News / Raipur / Heat Wave Alert: छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो