scriptRaipur News: रायपुर में सवारी ऑटो हमेशा के लिए बैन, इस वजह से लिया गया फैसला | Passenger autos banned in Raipur forever | Patrika News
रायपुर

Raipur News: रायपुर में सवारी ऑटो हमेशा के लिए बैन, इस वजह से लिया गया फैसला

Raipur News: जिला प्रशासन ने अब हमेशा के लिए सवारी ऑटो के यहां से गुजरने पर रोक लगाने का फैसला लिया है। इससे पहले पुलिस ने अपने प्रतिवेदन जिला प्रशासन को सौंपा था।

रायपुरMar 22, 2025 / 10:53 am

Love Sonkar

Raipur News: रायपुर में सवारी ऑटो हमेशा के लिए बैन, इस वजह से लिया गया फैसला
Raipur News: शहर के हृदय स्थल शास्त्री चौक में सवारी ऑटो को हमेशा के लिए बैन कर दिया गया है। अब इस चौराहे से कोई भी सवारी ऑटो नहीं गुजरेगी। पिछले दिनों पुलिस ने इसे ट्रायल के तौर पर बंद किया था। इससे जाम से लोगों को काफी राहत मिली।
यह भी पढ़ें: रायपुर में डबल मर्डर! धनेली नाला के पास बेटी के बाद मां की मिली लाश, फैली सनसनी

इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने अब हमेशा के लिए सवारी ऑटो के यहां से गुजरने पर रोक लगाने का फैसला लिया है। इससे पहले पुलिस ने अपने प्रतिवेदन जिला प्रशासन को सौंपा था।
उल्लेखनीय है कि सवारी ऑटो चलने से चौराहे के आसपास काफी जाम लगता था। न्यायालय, अस्पताल सहित अन्य स्थानों में जाने-आने वालों को काफी परेशानी होती थी।

Hindi News / Raipur / Raipur News: रायपुर में सवारी ऑटो हमेशा के लिए बैन, इस वजह से लिया गया फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो