SSC all India topper: Video: अंबिकापुर के शुभम बने एसएससी में ऑल इंडिया टॉपर, विदेश मंत्रालय में लेंगे ज्वाइनिंग, दिए ये सक्सेस मंत्र
SSC all India topper: उपलब्धि पर परिजनों में खुशी की लहर, देश के विभिन्न इंस्टिट्यूट के लोग शुभम के घर पहुंच रहे बधाई देने, 19 लाख लोगों ने दी थी परीक्षा
अंबिकापुर. कुछ दिन पूर्व एसएससी सीजीएल का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें अंबिकापुर के कुंडला सिटी निवासी शुभम अग्रवाल ने पूरे देश में प्रथम स्थान (SSC all India topper) प्राप्त किया है। शुभम के पिता मुकेश अग्रवाल व्यवसायी हैं। शुभम कुंडला सिटी में ही ट्यूशन क्लास चलाते हैं। रिजल्ट आते ही परिवार में खुशी का माहौल है। इस बार एसएससी सीजीएल की परीक्षा 19 लाख लोगों ने 18000 पदों के लिए दी थी। प्रथम स्थान आने पर देश के विभिन्न इंस्टिट्यूट के अधिकारी शुभम के घर बधाई देने व इंटरव्यू लेने पहुंच रहे हैं।
Shubham Agrawal interview शुभम (SSC all India topper) की प्रारंभिक शिक्षा सूरजपुर जिले के भैयाथान स्थित नेहरू बाल विद्या मंदिर से हुई। इसके बाद सूरजपुर के ग्लोबल पब्लिक स्कूल से कक्षा 9 और 10 की पढ़ाई की। कक्षा 11 और 12 की शिक्षा फिर से भैयाथान के सरकारी स्कूल से पूरी की।
शुभम की स्नातक की शिक्षा एनआईटी रायपुर से हुई। यह शुभम का एसएससी सीजीएल में पहला प्रयास था। इससे पहले शुभम ने यूपीएससी का पेपर दिया था, जिसमें इन्होंने 3 बार प्रारंभिक परीक्षा पास की।
एसएससी सीजीएल में प्रथम स्थान प्राप्त करनेे के बाद शुभम (SSC all India topper) अब विदेश मंत्रालय ज्वाइन करेंगे। यह पहली बार है जब इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ से कोई प्रथम आया हो। कई वर्षों के कठिन परिश्रम के पश्चात यह मुकाम मिलने पर परिवार के सदस्यों ने आतिशबाजी कर खुशियां मनाई। शुभम ने इस उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता, भाई, पत्नी के साथ-साथ अपने गुरुजनों को श्रेय दिया है।
SSC topper Shubham Agrawal
SSC all India topper: धैर्य रखें, मिलेगी सफलता
शुभम (SSC all India topper) ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को संदेश देते हुए कहा है कि धैर्य रखें, सफलता जरूर मिलेगी। इस बीच बैक सपोर्ट भी तैयार रखें ताकि ऐसा न हो कि आप परीक्षा की तैयारी में रहें और समय बर्बाद हो जाए। उन्होंने बताया कि वे परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ अपना कोचिंग क्लास भी चलाते थे।
शुभम (SSC all India topper) ने बताया कि कॉलेज टाइम से ही मेरा लक्ष्य था कि मैं गर्वमेंट ऑफ इंडिया के अंडर में काम करूं। इसी कारण मैंने यूपीएसी की परीक्षा दी थी, लेकिन उसमें कुछ खास सफलता नहीं मिली। उसके बाद वर्ष 2024 में एसएससी सीजीएल की परीक्षा दी तो इसमें सफलता हाथ लगी है।
Hindi News / Ambikapur / SSC all India topper: Video: अंबिकापुर के शुभम बने एसएससी में ऑल इंडिया टॉपर, विदेश मंत्रालय में लेंगे ज्वाइनिंग, दिए ये सक्सेस मंत्र