scriptLoot gang arrested: जेल से निकलकर 3 युवकों ने बनाया गिरोह, फिर हथियारों के दम पर कई लोगों को लूटा, पिस्टल-कट्टा समेत 5 गिरफ्तार | Loot gang arrested: loot gang 3 members arrested with 2 jewellery buyer | Patrika News
अंबिकापुर

Loot gang arrested: जेल से निकलकर 3 युवकों ने बनाया गिरोह, फिर हथियारों के दम पर कई लोगों को लूटा, पिस्टल-कट्टा समेत 5 गिरफ्तार

Loot gang arrested: लूट के जेवर को खरीदने वाले 2 खरीदार भी गिरफ्तार, अंबिकापुर के अलावा सीतापुर में लूट की वारदातों को सिलसिलेवार तरीके से दिया था अंजाम

अंबिकापुरMar 23, 2025 / 09:31 pm

rampravesh vishwakarma

Loot gang arrested: जेल से निकलकर 3 युवकों ने बनाया गिरोह, फिर हथियारों के दम पर कई लोगों को लूटा, पिस्टल-कट्टा समेत 5 गिरफ्तार

Loot gang members

अंबिकापुर. जेल से छूटने के बाद 3 बदमाश गिरोह बनाकर हथियार के बाल पर जिले में लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे। बदमाशों ने हथियार दिखाकर के बाल पर सीतापुर थाना क्षेत्र में 3 वारदातों को अंजाम दिया था। बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार को बंधक बना नगदी व जेवरात की लूट (Loot gang arrested) की थी। वहीं अंबिकापुर स्थित लुचकी घाट के पास एक युवती से स्कूटी व मोबाइल लूटी थी। सरगुजा पुलिस आरोपियों को काफी दिनों से तलाश कर रही थी।

संबंधित खबरें

पुलिस 3 शातिर बदमाशों व 2 खरीदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 1 नग देसी पिस्टल, 1 नग देसी कट्टा, 1 मैगजीन, 3 नग जिन्दा कारतूस, 1 नग लूटी गई स्कूटी, 71.66 ग्राम गला हुआ सोना, 195 ग्राम चांदी गला हुआ सहित अन्य जेवरात बरामद किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
मामले (Loot gang arrested) का खुलासा करते हुए एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि आरोपी शिवा उर्फ डेविड एक्का पिता बोधन एक्का उम्र 22 वर्ष निवासी कुनमेरा नवापारा थाना सीतापुर, लखन उरांव पिता बेचना उरावं 28 वर्ष निवासी मेढ़ो थाना सेन्हा जिला लोहरदगा झारखण्ड व रूपेंद्र श्रीवास पिता सुखसागर उम्र 27 वर्ष निवासी तमता सोनारपारा पत्थलगांव जिला जशपुर का का है।
एएसपी ने बताया कि आरोपी शिवा पूर्व में चोरी के कई प्रकरणों (Loot gang arrested) में जशपुर तथा अम्बिकापुर जेल में रहा है। जशपुर जेल में इसकी मुलाकात आरोपी लखन उरांव एवं अन्य से हुई थी। इस दौरान तीनों ने प्लान बनाया था कि जेल से निकलने के बाद घूमेंगे और पैसा कमायेंगे। जेल से छूटने पर आरोपी शिवा का मुलाक़ात लखन उरांव से रांची में हुआ था, दो-तीन दिन रांची में था। फिर वापस आ गया था।
Loot gang arrested: जेल से निकलकर 3 युवकों ने बनाया गिरोह, फिर हथियारों के दम पर कई लोगों को लूटा, पिस्टल-कट्टा समेत 5 गिरफ्तार
Seized pistol, katta and jewellery
23 नवंबर 24 को आरोपी शिवा उर्फ डेविड एक्का अपने साथी सोनू लकड़ा एवं अन्य के साथ बाइक से लालमाटी आया था। रात करीब 10 बजे वापस जाते समय लुचकी घाट अंबिकापुर के पास एक युवती की स्कूटी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे।
इस दौरान बदमाशों ने पहली घटना (Loot gang arrested) को अंजाम दिया था। स्कूटी आरोपी शिवा चलाता है तथा मोबाइल को सरहापानी नदी कांसाबेल में फेंक दिया था। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी सोनू लकड़ा को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
यह भी पढ़ें

Huge road accident: शादी के लिए लडक़ी देखकर लौट रहे युवक समेत 3 लोगों की सडक़ हादसे में मौत, पिकअप से टकरा गई थी बाइक

महिला के घर से लूटे थे जेवरात व रुपए

प्रार्थिया दिव्या कान्ता टोप्पो ग्राम कुनमेरा मुड़ापारा की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया था कि वह ग्राम कुनमेरा मुडापारा स्थित किराए के मकान में रहती है। 7 फरवरी की रात महिला अपने घर में सो रही थी।
रात करीब 1.30 बजे 3 अज्ञात नाकाबपोश घर का छप्पर तोडकर अंदर प्रवेश किए और जान से मारने की धमकी देकर आलमारी से नगद 35 सौ रुपए, कान के टप्स सोने का 2 जोडी, दो जोड़ी पायल, मंगलसूत्र, स्कूटी की चाबी 2 नग, 2 नग एटीएम, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बोटर आईडी, आरसी बुक व मोबाइल लूट कर (Loot gang arrested) फरार हो गए थे।

Loot gang arrested: बंधक बनाकर 13 लाख की लूट

तीनों बदमाशों ने सीतापुर थाना क्षेत्र के नावापारा निवासी सेवानिवृत डिप्टी रेंजर राधेश्याम गुप्ता के घर में भी लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों ने 26 फरवरी 2025 की रात को हथियार से लैस होकर घर की पहली मंजिल से दरवाजा को लात मारकर अंदर घुसे थे और परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर 2 लाख रुपए नकदी समेत 13 लाख रुपए के जेवरात लूटकर (Loot gang arrested) फरार हो गए थे। आरोपियों ने लूटे गए जेवर को इंटकी रांची में सुशील सोनार के हाथों बेचना बताया।
यह भी पढ़ें

Girl student commits suicide: Video: 9वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, हिंदी विषय में फेल होने से थी परेशान

यहां लूट का रहा था असफल प्रयास

नकाबपोश बदमाशों ने हथियार से लैस हाकर 16 व 17 मार्च के मध्य रात करीब 2 बजे सीतापुर निवासी राजेन्द्र अग्रवाल के घर में लूट (Loot gang arrested) की कोशिश की थी। राजेन्द्र अग्रवाल ने पुलिस को बताया था कि घटना दिवस घर के बाहर लगे सीसीटीव्ही कैमरा में 4 व्यक्ति जो चेहरा एवं सिर पर कपड़ा से बांध रखा था।
घर के बाउड़ी वाल को पार कर अन्दर प्रवेश करते देखा गया। बदमाशों ने कई हथियार अपने पास रखे थे। घर के अंदर प्रवेश करने का प्रयास किया गया, लेकिन आहट पाकर भाग गये थे। वहीं 17 मार्च की शाम को भी बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी। दूसरे दिन भी असफल रहे थे।
Loot gang arrested: जेल से निकलकर 3 युवकों ने बनाया गिरोह, फिर हथियारों के दम पर कई लोगों को लूटा, पिस्टल-कट्टा समेत 5 गिरफ्तार
Loot gang members

लूट के मोबाइल से निकाले थे रुपए

आरोपियों ने दिव्या कान्ता टोप्पो के घर वारदात (Loot gang arrested) को अंजाम देने के बाद जेवर को तनिषा ज्वेलर्स में जाकर मंगलसूत्र और दो जोडा चांदी का पायल को 10 हजार रुपये में बेच दिया था और दिव्या के पेन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडीकार्ड को सरगा जगल में ले जाकर फाडक़र जला दिया था।
लूट के मोबाइल में चालू फोन पे तथा यूपीआई नंबर को पिटू उर्फ रूपेन्द्र श्रीवास ने रिसेंट कर यूपीआई नंबर बनाया था, जिसका उपयोग पैसा निकालने में किया था। फोन पे से लगभग 94 हजार रुपए निकाले थे।
यह भी पढ़ें

Online fraud: कम समय में दोगुना रुपए मिलने के लालच में आकर गंवा बैठे लाखों रुपए, अब पहुंचे थाना

लूट की वारदात के ये आरोपी गिरफ्तार

सरगुजा पुलिस ने लूटपाट (Loot gang arrested) की घटना को अंजाम दे रहे आरोपी में शिवा उर्फ डेविड एक्का पिता बोधन एक्का 22 वर्ष निवासी कुनमेरा नवापारा थाना सीतापुर, लखन उरांव आत्मज बेचना उरावं उम्र 28 वर्ष निवासी मेढ़ो थाना सेन्हा जिला लोहरदगा झारखण्ड व रूपेंद्र श्रीवास पिता सुखसागर 27 वर्ष निवासी तमता सोनारपारा पत्थलगांव जिला जशपुर शामिल है।
वहीं लूट के जेवर खरीदने वालों में सुशील प्रसाद ताम्रकर पिता स्व. गंदुरा साव 46 वर्ष निवासी ईटकी रांची झारखण्ड व राजेंद्र सोनी पिता सरजू सोनी 46 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती कुनकुरी जशपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दखिल कर दिया है।

Hindi News / Ambikapur / Loot gang arrested: जेल से निकलकर 3 युवकों ने बनाया गिरोह, फिर हथियारों के दम पर कई लोगों को लूटा, पिस्टल-कट्टा समेत 5 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो