scriptIndian Railway: गर्मी के लिए अभी से लंबी दूरी की ट्रेनें फुल, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव | Long distance trains are already full for summer | Patrika News
रायपुर

Indian Railway: गर्मी के लिए अभी से लंबी दूरी की ट्रेनें फुल, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Indian Railway: ट्रेनों में यात्रियों की आवाजाही और बुकिंग की स्थिति को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई रूटों पर समर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का शेड्यूल जारी करना शुरू किया है।

रायपुरMar 20, 2025 / 09:21 am

Love Sonkar

Indian Railway: गर्मी के लिए अभी से लंबी दूरी की ट्रेनें फुल, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
Indian Railway: गर्मी सीजन के लिए लंबी दूरी की ट्रेनें अभी से फुल हो गई हैं। अप्रैल, मई और जून महीने में सबसे अधिक शादी-विवाह होने और स्कूल, कॉलेज में भी छुट्टियां होने से परिवार सहित सफर करने वालों की संख्या काफी होती है। इसके चलते दो महीने पहले से कॅन्फर्म रिजर्वेशन टिकट कराने के लिए मारामारी अधिक रहती है।
यह भी पढ़ें: Delivery on train: दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन में डिलीवरी, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

ट्रेनों में यात्रियों की आवाजाही और बुकिंग की स्थिति को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई रूटों पर समर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का शेड्यूल जारी करना शुरू किया है। पटना-चर्लपल्लि-पटना के बीच 22 फेरों की स्पेशल ट्रेन रायपुर, बिलासपुर होकर चलेगी।
इस समर ट्रेन के चलने की तारीखें जारी कर दी गई हैं। ताकि लोग पहले से रिजर्वेशन करा सकें। ट्रेन नंबर 03253 पटना-चर्लपल्लि समर स्पेशल सप्ताह में दो दिन चलेगी। पटना से 17 मार्च से 28 मई तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को चलेगी और ट्रेन नंबर 07255 चर्लपल्लि-पटना स्पेशल 19 मार्च से 28 मई तक 11 फेरों के लिए प्रत्येक बुधवार को तथा ट्रेन नंबर 07256 चर्लपल्लि स्टेशन से पटना के लिए 21 मार्च से 30 मई तक 11 फेरा प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। इसमें 2 एसएलआरडी, 6 जनरल, 12 स्लीपर, 2 एसी-3, 2 एसी-2 सहित कुल 24 कोच रहेंगे।
वाणिज्यिक ठहराव इन स्टेशनों पर

ये स्पेशल ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में तारेगना, जहानाबाद, गया, कोडरमा, पारसनाथ, गोमोह, बोकारो, रांची, हटिया, राऊरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर काघदनगर, बेल्लंपल्ली, पेद्दापल्ली तथा काजीपेट स्टेशनों पर रुकेगी।

Hindi News / Raipur / Indian Railway: गर्मी के लिए अभी से लंबी दूरी की ट्रेनें फुल, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

ट्रेंडिंग वीडियो