scriptPM Mudra Yojana: पीएम मोदी को हाउस ऑफ पुचका रायपुर की संस्थापक ईशा पटेल ने बताई अपनी बिजनेस जर्नी | Isha Patel, founder of House of Puchka Raipur, told PM Modi about her business journey | Patrika News
रायपुर

PM Mudra Yojana: पीएम मोदी को हाउस ऑफ पुचका रायपुर की संस्थापक ईशा पटेल ने बताई अपनी बिजनेस जर्नी

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पीएम नरेंद्र मोदी ने Beneficiaries से दिल्ली में की बातचीत, ईशा पटेल ने कहा कि- आसमान की कोई सीमा नहीं होती है…

रायपुरApr 09, 2025 / 02:48 am

Anupam Rajvaidya

Entrepreneur Isha Patel
PM Mudra Yojana : पीएम नरेन्द्र मोदी से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की लाभार्थी छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर की युवा उद्यमी व हाउस ऑफ पुचका की संस्थापक ईशा पटेल (Isha Patel) ने अपनी प्रेरक सफल यात्रा (Success Story) साझा करते हुए कहा कि आसमान की कोई सीमा नहीं होती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 8 अप्रैल को नई दिल्ली में 7 लोक कल्याण मार्ग पर पीएम मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana) के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। पीएम मोदी ने प्रतिभागियों को अपने अनुभव साझा करने के लिए आमंत्रित किया था। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी भी इस बातचीत के दौरान उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें

पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन बनकर उभर रहा छत्तीसगढ़

PM Narendra Modi Mudra Scheme
PM Mudra Yojana: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एंटरप्रेन्योर ईशा पटेल की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और हाउस ऑफ पुचका की संस्थापक ईशा पटेल के बीच बातचीत इस प्रकार है…
लाभार्थी ईशा पटेल– सपने वो नहीं जो हम सोते वक्त देखते हैं, सपने वो होते हैं जो हमें सोने नहीं देते हैं। मुसीबतें होंगी और मुश्किलें भी आएंगी, जो संघर्ष करेगा, वही सफलता पाएगा।
ईशा पटेल– I am the founder of हाउस ऑफ़पुचका. घर पर खाना-वाना बनाते थे तो हाथों में टेस्ट अच्छा था, तो सबने सजेस्ट किया कि आप कैफे फील्ड में जाओ। फिर उसमें रिसर्च करके पता चला कि प्रॉफिट मार्जिन वगैरा भी अच्छा है, तो फूड कॉस्ट वगैरा मैनेज करेंगे, तो आप एक सक्सेसफुल बिजनेस रन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी– एक यूथ, एक जनरेशन है, कुछ पढ़ाई की तो उनको लगता है कि नहीं-नहीं मैं तो कहीं नौकरी करके सेटल हो जाऊंगा, रिस्क नहीं लूंगा। आप में रिस्क टेकिंग कैपेसिटी है।
ईशा पटेल– जी।

प्रधानमंत्री मोदी– तो आपके रायपुर के भी दोस्त होंगे और corporate वर्ल्ड के दोस्त होंगे, स्टूडेंट दोस्त भी होंगे। उन सब में इसकी क्या चर्चा है? क्या सवाल पूछते हैं? उनको क्या लगता है? ऐसा कर सकते हैं? करना चाहिए, उनको भी आगे आने का मन करता है?
ईशा पटेल– सर, मैं जैसे कि अभी मेरी ऐज 23 ईयर्स है, तो मेरे पास अभी रिस्क टेकिंग एबिलिटी भी है, और टाइम भी है, तो यही समय होता है, मैं ना यूथ को लगता है कि हमारे पास फंडिंग नहीं है, बट वह गवर्नमेंट स्कीम्स के बारे में अवेयर नहीं है, तो मैं अपनी साइड से यहीं उन्हें सजेशन देना चाहूंगी, आप थोड़ा रिसर्च करो, जैसे मुद्रा लोन भी है, वैसे पीएम ईजीपी लोन भी है, कई लोन जो आपको विदाउट mortgage मिल रहे हैं, तो अगर आप में पोटेंशियल है तो आप जब ड्रॉप करो, क्योंकि sky has no limits for you, तो आप बिजनेस करिए और जितना चाहे उतना grow कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

राष्ट्रीय तीरंदाजी अकादमी होगी स्थापित, खिलाड़ियों को मिलेगा विश्वस्तरीय प्रशिक्षण

PM Modi Isha Patel
PM in a group photograph with the beneficiaries of Pradhan Mantri Mudra Yojana at his residence, in New Delhi on April 08, 2025.

Hindi News / Raipur / PM Mudra Yojana: पीएम मोदी को हाउस ऑफ पुचका रायपुर की संस्थापक ईशा पटेल ने बताई अपनी बिजनेस जर्नी

ट्रेंडिंग वीडियो