scriptTahawwur Rana: तहव्वुर राणा को भारत लाने में छत्तीसगढ़ के आईपीएस प्रभात का महत्वपूर्ण रोल | IPS Prabhat Kumar of Chhattisgarh in bringing Tahawwur Rana to India | Patrika News
रायपुर

Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा को भारत लाने में छत्तीसगढ़ के आईपीएस प्रभात का महत्वपूर्ण रोल

Tahawwur Rana: छत्तीसगढ़ में बड़े नक्सल ऑपरेशन्स को भी दे चुके हैं अंजाम, आईपीएस प्रभात कुमार वर्तमान में हैं एनआईए में एसपी

रायपुरApr 11, 2025 / 12:04 pm

Anupam Rajvaidya

Tahawwur Rana
26/11 के मुंबई आतंकी हमले के गुनहगार तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) 10 अप्रैल को अमरीका (America) से भारत ले आई। एनआईए की टीम विशेष विमान से उसे लेकर दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंची। राणा को एनआईए ने एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया। आतंकी तहव्वुर राणा को भारत लाने में तीन अफसरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें छत्तीसगढ़ के आईपीएस अफसर प्रभात कुमार (IPS Prabhat Kumar) भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ के नक्सलगढ़ में बाइक पर घूमे गृहमंत्री

एनआईए के ये तीन आईपीएस अधिकारी, जिन्होंने तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को भारत लाने में निभाया बड़ा रोल-
आशीष बत्रा: झारखंड (Jharkhand) पुलिस कैडर के 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी आशीष बत्रा एनआईए में इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) हैं। उन्होंने जहानाबाद और रांची जैसे क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दी हैं।
जया राय: झारखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी जया राय एनआईए में सीनियर पब्लिक रिलेंशस ऑफिसर हैं।

प्रभात कुमार: छत्तीसगढ़ कैडर के 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रभात कुमार एनआईए (NIA) में एसपी हैं। वे दिल्ली एयरपोर्ट से एनआईए मुख्यालय तक पूरे ऑपरेशन के कोऑर्डिनेटर भी थे।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड की 90 प्रतिशत जमीनों पर कांग्रेस नेताओं का कब्जा!

आईपीएस प्रभात कुमार मूलतः बिहार (Bihar) के रहने वाले हैं। उनकी स्कूली शिक्षा पहली से 12वीं तक एक गांव के स्कूल से हुई है। फिर उन्होंने आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) से इंजीनियरिंग की। उन्होंने एमएससी भी की है। उनका कैंपस सलेक्शन प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर हुआ। जिसमें उन्होंने 2011 से 2013 तक काम किया। अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाएं निकालकर सात नौकरियां उन्होंने निकाली है। फिर 2018 में वे यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने। प्रभात कुमार ने 16 दिसंबर 2019 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की।
यह भी पढ़ें

पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन बनकर उभर रहा छत्तीसगढ़

प्रभात कुमार सरदार वल्लभभाई पटेल प्रशिक्षण अकादमी हैदराबाद से ट्रेनिंग खत्म करने के बाद प्रशिक्षु आईपीएस के तौर पर फील्ड ट्रेनिंग के लिए उनकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ जिले में हुई। रायगढ़ में वे कोतरारोड़ थाना प्रभारी रहे। रायगढ़ के बाद दुर्ग जिले में सीएसपी छावनी के पद पर पदस्थ रहे। दुर्ग के बाद एडिशनल एसपी सुकमा रहे। फिर नारायणपुर के एसपी रहे। नारायणपुर में पोस्टिंग के दौरान उनके नेतृत्व में बड़े नक्सल ऑपरेशन (Naxal Operation) चलाए गए। इन ऑपरेशन में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सफलता मिली। नक्सली बड़ी संख्या में मारे गए। साथ ही गिरफ्तार भी किए गए।

Hindi News / Raipur / Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा को भारत लाने में छत्तीसगढ़ के आईपीएस प्रभात का महत्वपूर्ण रोल

ट्रेंडिंग वीडियो