scriptसमाज, मीडिया और नागरिक एकजुट हों तो हर समस्या का समाधान मिलेगा: कोठारी | If society, media and citizens unite, every problem | Patrika News
रायपुर

समाज, मीडिया और नागरिक एकजुट हों तो हर समस्या का समाधान मिलेगा: कोठारी

CG Patrika News: समाजों के प्रतिनिधियों ने जल संकट की स्थिति बताकर जब पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी से समाधान पूछा तो उन्होंने जो उपाय बताए, उस पर सभी ने सहमति जताई।

रायपुरApr 22, 2025 / 12:56 pm

Shradha Jaiswal

समाज, मीडिया और नागरिक एकजुट हों तो हर समस्या का समाधान मिलेगा: कोठारी
CG Patrika News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में जल संरक्षण पर बड़ा काम होगा। समाजों के प्रतिनिधियों ने जल संकट की स्थिति बताकर जब पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी से समाधान पूछा तो उन्होंने जो उपाय बताए, उस पर सभी ने सहमति जताई। उन्होंने सभी समाजों और संस्थानों को एक-एक कुएं या जलस्रोत गोद लेकर काम करने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें

मां से बड़ा कोई विश्वविद्यालय नहीं: डॉ. गुलाब कोठारी

CG Patrika News: पत्रिका समूह के चेयरमैन गुलाब कोठारी

पत्रिका अमृतम जलम अभियान के तहत जलस्रोतों की सफाई करवाकर देगा। समाज या संस्थान इस पर जरूरी खर्च कर देखरेख करेगा। इस तरह के कई मुद्दों पर शहर के बुद्धजीवियों ने प्रधान संपादक से चर्चा की। शनिवार रात को हुई इस बैठक में उद्योग जगत के दिग्गजों समेत चिकित्सकों और समाज प्रमुखों ने हिस्सा लिया। कोठारी ने इस दौरान कहा कि समाज, मीडिया और नागरिक एकजुट हो जाएं तो हर समस्या का समाधान निकल सकता है। हर वर्ग को आवाज उठानी होगी। हमें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।
प्रांतीय अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल, एटी ग्रुप के डायरेक्टर त्रिलोकचंद बरडिया ने राजधानी में कुएं के संरक्षण का मुद्दा उठाया। इस पर डॉ. गुलाब कोठारी ने कहा कि इसकी जिम्मेदारी सभी समाजों और व्यापारियों को लेनी चाहिए। हर व्यापारी एक-एक कुएं को गोद ले ले तो समस्या दूर हो जाएगी। अग्रवाल समाज के नंदकिशोर अग्रवाल ने शहर की ट्रैफिक की समस्या पर चिंता जताई। इस पर अभियान चलाकर समस्या दूर करने की बात कही गई।

CG Patrika News: वार्ता में निकलकर आए कई मुद्दे

उत्कल समाज के किशोर चंद नायक, सिंधी काउंसिल के ललित जयसिंह, भारतीय सिंधु समाज के सतीश चंदानी, खेल और रीयल इस्टेट से जुड़े राकेश पांडेय ने भी अपनी बात रखी। इस दौरान कैंसर सर्जन डॉ. युसूफ मेमन ने मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से होने वाले घातक असर से चेताया। इसके शारीरिक और सामाजिक असर पर भी चर्चा हुई। रामकृष्ण केयर अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे ने आयुष्मान योजना पर सवाल उठाते हुए इसे भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा बताया।
साथ ही इलाज के पैकेज की कम राशि और समय पर भुगतान न होने पर चिंता भी जताई। कृषि विश्वविद्यालय के प्रो. विलास पाठक ने नवाचार और स्टार्टअप के बारे में बताया। ब्रह्माण समाज के राजेंद्र शर्मा और अजय तिवारी ने भी कुओं के संरक्षण का मुद्दा उठाया। इस पर प्रधान संपादक ने पत्रिका अमृतम जलम अभियान में सभी समाजों सेे साथ देने के लिए कहा। साथ ही गोद लेकर संरक्षण का विकल्प दिया। संजीवनी कैंसर अस्पताल के डॉ. अरणव ने भी आयुष्मान की लागत बढ़ाने की जरूरत बताई। हेल्थ के लिए जीडीपी में प्रावधान बढ़ाने की सलाह दी।

डॉ. सुनील बलानी ने बताया

डॉ. सुनील बलानी ने बताया कि वे अस्पताल शुरू कर रहे हैं जिसमें हार्मोनी और हॉस्पिटलिटी होगी। मरीजों को इंतजार करवाने पर खुद पर जुर्माना लगाते हैं। इस पर गुलाब कोठारी ने कहा कि अब कई डॉक्टरों में संवेदना नहीं है। लोगों को अच्छे अस्पताल नसीब नहीं है। कई डॉक्टर मरीजों के दर्द को समझ नहीं रहे हैं। अग्रवाल समाज के विजय कुमार अग्रवाल ने घोषणा की है कि कुओं के संरक्षण के लिए पांच लाख रुपए देंगे।
सीए रवि ग्वालानी ने बताया कि जीएसटी छापा में टारगेट का कहा जाता है। व्यापारियों को परेशान कर पैसे लिए जाते हैं। इस साल 500 से अधिक नोटिस को वे सॉल्व किए हैं। इस पर गुलाब कोठारी ने कहा कि संगठनों को आवाज उठानी चाहिए। एसोसिएशन लड़ सकते हैं। आखिर संगठन चुप क्यों हैं? सिंधी पंचायत के बलराम आहुजा, छत्तीसगढ़ पूज्य सिंधी पंचायत के महेश दरमानी, टैक्स कंसल्टेंट रमेश चंद्र अग्रवाल ने भी अपनी बात रखी।

ये प्रमुख मुद्दे आए सामने

रायपुर में वाटर रीचार्ज के सबसे बड़े साधन कुएं थे, अब ये खत्म होते जा रहे हैं। इनके संरक्षण की जरूरत है।

रायपुर में ट्रैफिक समस्या विकराल हो गई है। कोई यातायात नियम नहीं मानता। पुलिस वाले सिर्फ वसूली में लगे रहते हैं।
आयुष्मान योजना भ्रष्टाचार का बड़ा जरिया बन गया है, इलाज का कम पैकेज है, अस्पतालों का समय पर भुगतान नहीं हो रहा है।

अस्पतालों की स्थिति सुधारने की जरूरत है। चिकित्सकों में संवेदना नहीं बची।
जीएसटी के नाम पर व्यापारियों को परेशान किया जाता है। अधिकारी टारगेट लेकर छापा मारने आते हैं।

राजधानी में अधूरे निर्माण और जगह-जगह गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं।

मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग से शारीरिक और सामाजिक समस्या बढ़ रही है।

Hindi News / Raipur / समाज, मीडिया और नागरिक एकजुट हों तो हर समस्या का समाधान मिलेगा: कोठारी

ट्रेंडिंग वीडियो