scriptसोना आखिर सोना है.. निवेश कर बन सकते हैं करोड़पति, कारोबारियों ने कहा- सोना है बेहद खास | Gold Investment: You can become a millionaire by investing in gold | Patrika News
रायपुर

सोना आखिर सोना है.. निवेश कर बन सकते हैं करोड़पति, कारोबारियों ने कहा- सोना है बेहद खास

Gold Investment: सराफा कारोबारियों का कहना है कि सुरक्षित निवेश और तुरंत कैश की सुविधा के चलते शेयर व प्रॉपर्टी की तुलना में सोने पर लोगों का भरोसा भी बढ़ा है

रायपुरMar 24, 2025 / 04:59 pm

चंदू निर्मलकर

Gold investment
Gold Investment: सोना आखिर सोना है… कहावत सच साबित हो रही है। निवेश की दृष्टि से देखें तो बीते पांच वर्षों में सबसे सुरक्षित और सबसे ज्यादा निवेश देने वाला माध्यम सोना ही बन गया है। वैवाहिक सीजन और डिमांड के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले पांच वर्षों में सोने का दाम दोगुने से ज्यादा हो गया है। वहीं, चांदी की कीमत में लगातार उछाल आ रहा है। इसमें समय चांदी की कीमत 1 लाख 700 रुपए प्रतिकिलो पहुंच गई है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि सुरक्षित निवेश और तुरंत कैश की सुविधा के चलते शेयर व प्रॉपर्टी की तुलना में सोने पर लोगों का भरोसा भी बढ़ा है।

Gold Investment: तीन महीनों में 6 हजार से ज्यादा कीमतें बढ़ीं

सोने की कीमतों में पिछले 3 महीनों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। जहां सोना जनवरी 2025 में 84000 रुपए था। इस समय 90800 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वैवाहिक सीजन के शुरू होने के पहले ही खरीदारों की संया में इजाफा हो रहा है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि अप्रैल में अक्षय तृतीया के पहले इसकी कीमते और बढ़ सकती है। सराफा कारोबारियों से मिले आकड़ों के अनुसार चांदी की कीमत 1 जनवरी को 39,600 रुपए 2023 में 66,500 और इस समय 1 लाख रुपए के पार चली गई है।
यह भी पढ़ें

Gold Rate: जेवर खरीदने का सही मौका, दिवाली के बाद धड़ाम हुई सोना-चांदी की कीमत, जानें क्या है रेट

2000 करोड़ का कारोबार

प्रदेशभर में सोना की खरीदी का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जहां 5 साल पहले प्रदेश में करीब 200 करोड़ रुपए की खरीदी होती थी। वहीं, इस समय 500 करोड़ और रायपुर शहर में 500 करोड़ का कारोबार होता है। कुछ महीनों को छोड़कर त्योहारी सीजन और दीवाली में इसकी जमकर खरीदी होती है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि प्लेटनियम की डिमांड सोना और चांदी की अपेक्षाकृत कम है।

इस तरह बढ़ी कीमत

सोने की कीमत 1964 में प्रति 10 ग्राम 63 रुपए, 1984 में 1971 रुपए, 1994 में 4598 रुपए, 2004 में 5850 रुपए और 2024 में 71510 रुपए हुई। इसके बाद 2024 के अंतिम कुछ महीनों और 2025 में 90800 रुपए पहुंच गई है। पिछले 50 साल में इसकी कीमत में सैकडो़ं गुना कीमतों में इजाफा हुआ है। जबकि प्रॉपर्टी और शेयर में इतना ग्रोथ नहीं देखा गया। बता दें कि सोना- चांदी की खरीदी करने पर सबसे कम 3 फीसदी जीएसटी लगता है।

5 साल में दाम दोगुना

वर्ष कीमत

2020 48651

2021 48720

2022 49390

2023 62324

2024 71510

2025 में 90800

निवेश के लिए सर्वश्रेष्ठ

रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने कहा कि सोने को निवेश के लिए सर्वश्रेष्ठ कहा जा सकता है। पुराने जमाने के लोग जेवर को सहेजकर रखते थे, ताकि समय पर काम आए। आज फिर वही दिन लौट आया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर सराफा पर जरूर होता है, लेकिन स्थानीय लोगों को इसका फर्क इसलिए महसूस नहीं होता है, क्योंकि रिटर्न तो मिलता ही है।

सोना हर भाव में सस्ता

रायपुर सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश भंसाली ने पत्रिका को बताया कि सोने की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए सोना हर भाव में सस्ता है। किश्तों में खरीदी की सुविधा और जरूरत के समय तुरंत कैश मिलने के कारण इसे सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। पिछले कुछ सालों में लगातार बढ़ रही कीमतों को देखते हुए खरीदारों और निवेशकों का रूझान देखने को मिला है।

Hindi News / Raipur / सोना आखिर सोना है.. निवेश कर बन सकते हैं करोड़पति, कारोबारियों ने कहा- सोना है बेहद खास

ट्रेंडिंग वीडियो