scriptCG News: दिल्ली में गृहमंत्री शाह से मिले सीएम साय, कहा नई पुनर्वास नीति से नक्सलवाद अंतिम चरण में | CM Sai met Home Minister Shah in Delhi, said Naxalism | Patrika News
रायपुर

CG News: दिल्ली में गृहमंत्री शाह से मिले सीएम साय, कहा नई पुनर्वास नीति से नक्सलवाद अंतिम चरण में

CG News: मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को अवगत कराया कि नक्सलवाद अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और सरकार इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए निर्णायक कदम उठा रही है।

रायपुरMar 18, 2025 / 08:00 am

Love Sonkar

CG News: दिल्ली में गृहमंत्री शाह से मिले सीएम साय, कहा नई पुनर्वास नीति से नक्सलवाद अंतिम चरण में
CG News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलवाद अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। सरकार की सख्त नीतियों और सुरक्षा बलों की प्रभावी रणनीति के चलते नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति लौट रही है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोेमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके निवास पर मुलाकात की। इस बैठक में नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने, बस्तर के विकास को तेज करने और पर्यटन व आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर विस्तार से चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें: Rajim Kumbh 2025: गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया शाही स्नान, लगाए बोल बम के नारे, देखें वीडियो

मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को अवगत कराया कि नक्सलवाद अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और सरकार इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए निर्णायक कदम उठा रही है। राज्य और केंद्र के संयुक्त प्रयासों से नक्सली संगठनों की पकड़ कमजोर हो चुकी है। सरकार की नई आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति-2025 का असर दिखने लगा है।
हाल ही में बीजापुर जिले में 9 इनामी नक्सलियों समेत कुल 19 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता और पुनर्वास योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, ताकि वे समाज में सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सकें।

Hindi News / Raipur / CG News: दिल्ली में गृहमंत्री शाह से मिले सीएम साय, कहा नई पुनर्वास नीति से नक्सलवाद अंतिम चरण में

ट्रेंडिंग वीडियो