यह भी पढ़ें:
Weather Update: शिमला-मनाली नहीं ये है छत्तीसगढ़, तेज बारिश के बीच जमकर गिरे ओले… देखें Video वहीं जशपुर में तेज बारिश और कोंडागांव में ओले गिरे। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बदली और गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती है।
मौसम विभाग की ओर से रायपुर में 14 अप्रैल के मौसम के लिए पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके तहत आकाश आंशिक मेघमय रहने तथा गरज-चमक के साथ-साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सीयस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सीयस रहेगा।
कवर्धा : झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि जिले में बीते एक सप्ताह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रविवार की देर शाम वनांचल क्षेत्र के कई गांवों में झमाझम बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई है। खासकर पंडरिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले वनांचल के कुकदूर, कुई, नेऊर, भाकूर, भेलकी सहित आसपास जमकर बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई है। इससे फसलों को काफी नुकसान का अनुमान है। खड़ी फसलों के खराब होने की चिंता किसानों को सता रही है। प्याज, टमाटर जैसे फसलों के लिए ओलावृष्टि काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है।
कहां कितना रहा तापमान स्थान अधिकतम न्यूनतम माना 39.9 23.8 बिलासपुर 38.0 24.7 पेण्ड्रारोड 35.0 23.4 अंबिकापुर 33.9 21.6 जगदलपुर 37.3 22.0