CG Weather Update: कुछ जगहों पर हुई हल्की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी सूरज के तेवर तीखे रहेंगे। एक-दो स्थानों पर लू भी चलेगी। वहीं प्रदेश में एक सिस्टम होने के कारण के पिछले 24 घंटे में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका उत्तरी छत्तीसगढ़ से तेलंगाना, रायलसीमा और तमिलनाडु होते हुए मन्नार की खाड़ी तक औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है।
आज कितना रहेगा तापमान
मौसम विज्ञानी के अनुसार राजधानी रायपुर में मंगलवार को
अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। वहीं प्रदेश में अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान 1 से 2 डिग्री की वूद्धि होने की संभावना है।
पांच दिन तक तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार मध्य
छत्तीसगढ़ में आगामी 5 दिनों तक अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच रहेगा। अगले चार दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है। इसके अलावा 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मध्य छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है।
रायपुर 43.7 बिलासपुर 43.4 पेंड्रारोड 42.7 अंबिकापुर 40.8 जगदलपुर 37.8 दुर्ग 42.6 आंकड़े डिग्री सेल्सियस में