scriptCG Weather Update: दोपहर में तेज गर्मी, शाम को अंधड़… फिर भी रात में काफी गर्म | CG Weather Update: Strong heat afternoon, storm | Patrika News
रायपुर

CG Weather Update: दोपहर में तेज गर्मी, शाम को अंधड़… फिर भी रात में काफी गर्म

CG Weather Update: रायपुर राजधानी में दोपहर में भीषण गर्मी पड़ रही है। शाम को अंधड़ चलने के बाद हल्की राहत तो है, लेकिन केवल बूंदाबांदी होने से रात काफी गर्म गुजर रही है।

रायपुरApr 20, 2025 / 02:14 pm

Shradha Jaiswal

CG Weather Update: दोपहर में तेज गर्मी, शाम को अंधड़... फिर भी रात में काफी गर्म
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के रायपुर राजधानी में दोपहर में भीषण गर्मी पड़ रही है। शाम को अंधड़ चलने के बाद हल्की राहत तो है, लेकिन केवल बूंदाबांदी होने से रात काफी गर्म गुजर रही है। शनिवार को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.8 डिग्री ज्यादा था। यह प्रदेश का सबसे ज्यादा तापमान रहा। शुक्रवार को भी यही स्थिति थी। न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री रहा। यह भी सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: कुछ ही देर में रायपुर सहित इन जिलों में होगी बारिश, गिरेंगे ओले, IMD ने दी चेतावनी

CG Weather Update: धूलभरी आंधी…

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है। दोपहर व शाम को हल्के बादल छाए रहेंगे। अप्रैल का तीसरा सप्ताह पिछले साल की तुलना में कम गर्म है। हालांकि दिन में तेज गर्मी का अहसास हो रहा है। शाम 6 बजे के आसपास धूलभरी आंधी चली। कुछ देर बाद यह थम भी गई।

3 दिन अंधड़ के साथ हल्की बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में राजधानी समेत प्रदेश के कुछ इलाकों में अंधड़ के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके बावजूद अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ भी सकता है। प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम हवा आ रही है। नमी के कारण ही प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हो रही है।
पिछले 24 घंटे में जगदलपुर व दरभा में दो-दो, दाढी, छोटेडोंगर व गुरुर में एक-एक सेमी बारिश हुई। इससे वहां के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। हालांकि रबी में धान की खड़ी फसल खेत में गिरने से किसानों को नुकसान भी हो रहा है।

Hindi News / Raipur / CG Weather Update: दोपहर में तेज गर्मी, शाम को अंधड़… फिर भी रात में काफी गर्म

ट्रेंडिंग वीडियो