इस दौरान मेरामण्डली-हिन्दोल रोड़ रेललाइन को मेरामण्डली स्टेशन से जोड़ने का काम चलेगा। इसके लिए कई ट्रेनें कैंसिल की गई थीं, लेकिन अब पुरी वाली कुछ
ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाना तय किया गया है। पुरी-जाने आने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने का आदेश 3 अप्रैल को रेल मुख्यालय से जारी किया गया था, परंतु अब यात्रियों की सुविधा को रखते हुए कुछ यात्री गाड़ियों को रिस्टोर कर परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।
इनका मार्ग बदला
18 अप्रैल को ट्रेन नंबर 12993 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लखौली-टिटिलागढ़-रायगड़ा-विजयनगरम-ब्रम्हपुर-खुर्दारोड होकर पुरी जाएगी। 21 अप्रैल को ट्रेन नंबर 12994 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया खुर्दारोड-ब्रम्हपुर-विजयनगरम-रायगड़ा-टिटिलागढ़-लखौली होकर गांधीधाम जाएगी।
15 एवं 22 अप्रैल को ट्रेन नंबर 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया ईब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर-बलांगीर-टिटिलागढ़- विजयनगरम-खुर्दारोड होकर पुरी जाएगी। 17 एवं 24 अप्रैल को ट्रेन नंबर 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया खुर्दारोड-विजयनगरम-टिटिलागढ़-बलांगीर-संबलपुर- झारसुगुड़ा रोड-ईब होकर इंदौर जाएगी।