scriptCG Train: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस रुट की कई ट्रेनों का बदला मार्ग, सफर करने से पहले देखें LIST | CG Train: Route of many trains changed due to block in Khurda Road Railway Division | Patrika News
रायपुर

CG Train: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस रुट की कई ट्रेनों का बदला मार्ग, सफर करने से पहले देखें LIST

CG Train: गर्मी का पीक सीजन शुरू होने के साथ रेलवे कई सेक्शनों में ब्लॉक ले रहा है। अप्रैल और मई महीने में ट्रेनों में सफर करना आसान नहीं होगा। क्योंकि रेल विकास का काम तेजी से कराने का निर्णय लिया गया है।

रायपुरApr 09, 2025 / 10:34 am

Khyati Parihar

CG Train: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस रुट की कई ट्रेनों का बदला मार्ग, सफर करने से पहले देखें LIST
CG Train: गर्मी का पीक सीजन शुरू होने के साथ रेलवे कई सेक्शनों में ब्लॉक ले रहा है। अप्रैल और मई महीने में ट्रेनों में सफर करना आसान नहीं होगा। क्योंकि रेल विकास का काम तेजी से कराने का निर्णय लिया गया है। इससे ट्रेनें प्रभावित होने का सिलसिला शुरू हो गया है। नागपुर रेललाइन से पहले ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड मंडल में भी ब्लॉक लगने जा रहा है।
इस दौरान मेरामण्डली-हिन्दोल रोड़ रेललाइन को मेरामण्डली स्टेशन से जोड़ने का काम चलेगा। इसके लिए कई ट्रेनें कैंसिल की गई थीं, लेकिन अब पुरी वाली कुछ ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाना तय किया गया है। पुरी-जाने आने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने का आदेश 3 अप्रैल को रेल मुख्यालय से जारी किया गया था, परंतु अब यात्रियों की सुविधा को रखते हुए कुछ यात्री गाड़ियों को रिस्टोर कर परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें

रेल के सुहाने सफर की कहानी लिखकर पाएं शानदार इनाम, 15 दिनों तक पर्यटकों को सैर कराएगा रेलवे, जानें और भी डिटेल्स

इनका मार्ग बदला

18 अप्रैल को ट्रेन नंबर 12993 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लखौली-टिटिलागढ़-रायगड़ा-विजयनगरम-ब्रम्हपुर-खुर्दारोड होकर पुरी जाएगी।

21 अप्रैल को ट्रेन नंबर 12994 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया खुर्दारोड-ब्रम्हपुर-विजयनगरम-रायगड़ा-टिटिलागढ़-लखौली होकर गांधीधाम जाएगी।
15 एवं 22 अप्रैल को ट्रेन नंबर 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया ईब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर-बलांगीर-टिटिलागढ़- विजयनगरम-खुर्दारोड होकर पुरी जाएगी।

17 एवं 24 अप्रैल को ट्रेन नंबर 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया खुर्दारोड-विजयनगरम-टिटिलागढ़-बलांगीर-संबलपुर- झारसुगुड़ा रोड-ईब होकर इंदौर जाएगी।

Hindi News / Raipur / CG Train: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस रुट की कई ट्रेनों का बदला मार्ग, सफर करने से पहले देखें LIST

ट्रेंडिंग वीडियो