scriptCG Teacher: संपत्ति की जानकारी देने में बिलासपुर जिले के शिक्षक सबसे पीछे, रायपुर का ऐसा है हाल, देखें.. | CG Teacher property: Bilaspur teachers are at bottom in giving information about their property | Patrika News
रायपुर

CG Teacher: संपत्ति की जानकारी देने में बिलासपुर जिले के शिक्षक सबसे पीछे, रायपुर का ऐसा है हाल, देखें..

CG Teacher property: छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के शिक्षकों से उनके अचल संपत्ति का विवरण मांगा है। जानकर हैरानी होगी कि बिलासपुर के सबसे ज्यादा शिक्षकों ने लापरवाही बरती है..

रायपुरApr 11, 2025 / 03:48 pm

चंदू निर्मलकर

CG Teachers
CG Teacher Property: शिक्षा विभाग की ओर से सभी शिक्षकों से पिछले पांच साल की अचल संपत्ति का विवरण मांगा गया है, लेकिन शिक्षक इसमें सुस्त नजर आ रहे हैं। शिक्षा अधिकारियों ने जानकारी नहीं देने वाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है और कार्य जल्द पूरा करने को कहा है। ऐसा नहीं करने वाले शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

CG Teacher property: इस मामले में रायपुर के शिक्षक 8वें नंबर पर

जानकारी के अनुसार, राज्य की न्यायधानी यानी बिलासपुर में लगभग 53 फीसदी शिक्षकों ने अपना डाटा ऑनलाइन अपलोड किया है। जो कि पूरे 33 जिलों में सबसे कम है। राजधानी रायपुर डाटा अपलोड न करने के मामले में 8वें नंबर पर है। यहां लगभग 33 फीसदी शिक्षकों ने डाटा नहीं दिया है। शिक्षा अधिकारी ने इसे तत्काल पूरा करने का आदेश जारी किया है। 33 जिलों में से 17 जिलों में 90 प्रतिशत से ज्यादा शिक्षकों ने अपना डिटेल जमा किया है।
यह भी पढ़ें

CG Teachers Salary: क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ दिलाने शिक्षकों से जमा करवाया जा रहा मोटी रकम! सामने आए 4 बड़े नाम

डिटेल न देने में वालों में लगभग 61%

जानकारी के अनुसार, राज्य में कार्यरत 1 लाख 92 हजार 482 में से 1 लाख 65 हजार 110 यानी 85.78 शिक्षकों ने अपना डाटा अपलोड किया है, लेकिन 27 हजार 372 शिक्षकों ने कोई डाटा नहीं दिया है। इनमें 8 जिले तो ऐेसे है जिसे विभाग ने रेड जोन में रखा है, यहां के लगभग 39 फीसदी यानी लगभग 16 हजार इन्हीं जिलों में है। जिनमें रायपुर भी शामिल है। जो संया के हिसाब से देखे तो 8 जिलों में चौथे नंबर पर हैं।

जल्द जानकारी नहीं देने पर होगी कार्रवाई

शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देेने के लिए पत्र भी जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि शिक्षक वरिष्ठता संबंधी अतिरिक्त जानकारी, ऑनलाइन अवकाश स्वीकृति एवं पांच वर्ष की अचल संपत्ति के विवरण का ऑनलाइन अपलोड करने का कार्य नहीं किया जा रहा है। जिससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है। इस प्रकार उच्च अधिकारियों के आदेश निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। जो कर्तव्य के प्रति उदासीनता को दर्शाता है। उक्त कार्य को तत्काल पूूर्ण कर कार्यालय को अवगत कराएं वरना अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ऑनलाइन अपलोड करने में धमतरी आगे

डाटा के अनुसार जानकारी देेने में धमतरी जिले के शिक्षक सबसे आगे हैं, यहां के 6324 शिक्षकों में से 6321 यानी 99.95 फीसदी जानकारी दे चुके हैं। उसके बाद रायगढ़ में 98.83 प्रतिशत, बीजापुर में 98.72 प्रतिशत, राजनांदगांव में 98.69 प्रतिशत, बलरामपुर में 97.95 प्रतिशत ने जानकारी दी है। सबसे कम बिलासपुर में 53.51 प्रतिशत, नारायणपुर में 54.26 प्रतिशत, बस्तर में 55.39 प्रतिशत, दंतेवाड़ा में 64.11 प्रतिशत है। ऐसे ही रायपुर में 77.37 फीसदी शिक्षकों ने जानकारी अपलोड की है।

Hindi News / Raipur / CG Teacher: संपत्ति की जानकारी देने में बिलासपुर जिले के शिक्षक सबसे पीछे, रायपुर का ऐसा है हाल, देखें..

ट्रेंडिंग वीडियो