CG Special Train: रायपुर स्टेशन की दोनों तरफ की ट्रेनें पूरी तरह से पैक
बिलासपुर और काचीगुड़ा के बीच 8 फेरे की समर स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों को कंफर्म बर्थ की सुविधा मिल सकती है। ग्रीष्मकालीन के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की आवाजाही ज्यादा बढ़ी है। ट्रेन नंबर 08263 बिलासपुर-काचीगुडा साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन, बिलासपुर से 12 19, 26 मई व 2 जून को (4 फेरा) प्रत्येक सोमवार को चलेगी।
इसी तरह ट्रेन नंबर 08264 काचीगुडा-
बिलासपुर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन काचीगुडा से 13, 20, 27 मई व 03 जून को (04 फेरा) प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। इसका ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनादगांव, डोंगरगढ़ ,गोंदिया एवं वडसा स्टेशनों में दिया गया है। रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन की समय सारिणी घोषित कर दी है।