उपाध्याय ने कहा कि सामान्य उपभोक्ताओं के साथ-साथ उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं पर भी गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि कर अतिरिक्त भार देने का काम केंद्र की
मोदी सरकार कर रही है। देश की जनता महंगाई की मार से ऐसे ही पीड़ित है और उन पर अलग-अलग प्रकार के टैक्स लगाकर कर्ज तले दबाने का काम मोदी सरकार कर रही है।
जनता के पेट में लात मार रही
दूसरी ओर, आए दिन गैस सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में वृद्धि कर जनता के पेट में लात मारने का काम कर रही है। विकास उपाध्याय ने कहा कि गैस सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि होने से देश की जनता परेशान हो गई है, जबकि इनके दामों को स्थिर रखना चाहिए, क्योंकि इनके दाम बढ़ने से मध्यम एवं निम्न वर्ग के परिवार का महीने का बजट काफी ज्यादा प्रभावित होता है। CG Petrol-Diesel Price: आम लोगों को राहत
बता दें कि केंद्र सरकार अभी पेट्रोल पर 19.90 रुपए लीटर और डीजल पर 15.80 रुपए लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है। इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पर 21.90 रुपए लीटर और डीजल पर 17.80 रुपए लीटर ड्यूटी लगेगी। इस फैसले के बाद लग रहा था कि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ सकते हैं। जानकार राहत मिलेगी कि यह खर्चा पेट्रोलियम कंपनी उठाएगी। जिसके चलते पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे।