scriptCG News: रायपुर की तर्ज पर हर जिले में खोले जाएंगे नालंदा परिसर, वित्त विभाग से मिली अनुमति | CG News: Nalanda campus will be opened in every district on the lines of Raipur | Patrika News
रायपुर

CG News: रायपुर की तर्ज पर हर जिले में खोले जाएंगे नालंदा परिसर, वित्त विभाग से मिली अनुमति

CG News: राज्य शासन द्वारा हर जिले में लाइब्रेरी खोलने का प्लान बनाया गया है, ताकि जिले के बीच वहां आकर प्रतियोगी परीक्षाएं सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर सकें।

रायपुरApr 16, 2025 / 08:15 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: रायपुर की तर्ज पर हर जिले में खोले जाएंगे नालंदा परिसर, वित्त विभाग से मिली अनुमति
CG News: राजधानी रायपुर में बने नालंदा परिसर और तक्षशिक्षा की तर्ज पर प्रदेश के 12 शहरों में भी अत्याधुनिक लाइब्रेरी यानी नालंदा परिसर खोले जाएंगे। इसमें रायगढ़ में निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। संभवत: इसका लोकार्पण भी जुलाई तक कर दिया जाएगा।
वहीं, बाकी 9 जगहों पर नालंदा परिसर के निर्माण के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। इसका निर्माण भी संबंधित एजेंसियों को तेज गति से करने को कहा गया है। इन लाइब्रेरी में भी राजधानी रायपुर के नालंदा परिसर और तक्षशिला की तरह ही सुविधाएं होंगी। बता दें कि राज्य शासन ने उक्त 12 लाइब्रेरियों के खोलने के लिए वित्तीय बजट 2025 में राशि का प्रावधान किया गया है।

CG News: हर जिले में खोले जाएंगे नालंदा परिसर

जानकारी के अनुसार, राज्य शासन द्वारा हर जिले में लाइब्रेरी खोलने का प्लान बनाया गया है, ताकि जिले के बीच वहां आकर प्रतियोगी परीक्षाएं सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। जानकारी के अनुसार, नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा इस वर्ष कुल 32 जगहों पर नालंदा परिसर खोले जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसमें 12 की अनुमति वित्त विभाग से मिल चुकी है। अभी 17 की अनुमति के लिए वित्त विभाग को फाइल भेजी गई है। अनुमति मिलने के बाद टेंडर जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

JP Nadda CG Visit: दिल से, दल से, जुड़ें कमल से… नड्डा ने 60 लाख सदस्य बनाने का दिया टारगेट, देखें Photos

वातानुकूलित और ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा

बता दें कि राजधानी रायपुर में बनाए गए नालंदा परिसर और तक्षशिला पूरी तरह से वातानुकूलित हैं। यहां स्टूडेंट्स की ऑनलाइन पढ़ाई सहित अन्य किताबों के रिफ्रेंस के लिए लाइब्रेरी भी हैं, ताकि यहां पढ़ने आने वालों स्टूडेंट को पढ़ाई करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। लाइब्रेरी की सदस्यता मासिक शुल्क 500 रुपए निर्धारित किया गया है। प्रवेश के समय कॉशनमनी के रूप में 2000 हजार रुपए जमा कराया जाता है, जिसे बाद में वापस कर दिया जाता है।

अभी इन शहरों में खोले जाएंगे

CG News: रायपुर में दो जगहों पर और, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव, कुनकुरी, बिलासपुर, मुंगेली, सक्ती, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, महासमुंद सहित अन्य शहर शामिल हैं।

Hindi News / Raipur / CG News: रायपुर की तर्ज पर हर जिले में खोले जाएंगे नालंदा परिसर, वित्त विभाग से मिली अनुमति

ट्रेंडिंग वीडियो