CG News: सुचारू संचालन के लिए निर्देश जारी
त्योहार को लेकर चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ समेत समस्त सभी विभागों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। होली के समय किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं के संभावित प्रकरणों के आने के मद्देनज़र आपात चिकित्सकीय व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए निर्देश जारी किया गया है। ड्राइवरों की लगाई गई ड्यूटी
CG News: आपात स्थिति में मरीजों को परेशान न होना पड़े, इसके लिए सभी वार्डों में जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता बनाए रखने और सभी मेडिकल स्टाफ को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। अस्पताल के सुरक्षा गार्ड और बंदूकधारी गार्ड को सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए सिक्योरिटी
सुपरवाइजर द्वारा विशेष निर्देश दिए गए हैं। मरीजों को आवश्यकतानुसार डीकेएस अस्पताल स्थित सुपर स्पेशलिटी विभाग में भेजने के लिए एंबुलेंस परिवहन सेवा उपलब्ध रहेगी। इसके लिए ड्राइवरों की ड्यूटी लगाई गई है।