scriptCG News: CM साय ने प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर यूनिट का किया भूमिपूजन, कहा- नवा रायपुर बनेगा ‘सिलिकॉन वैली’ | CG News: Chhattisgarh's first semiconductor unit will be set up in Nava Raipur | Patrika News
रायपुर

CG News: CM साय ने प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर यूनिट का किया भूमिपूजन, कहा- नवा रायपुर बनेगा ‘सिलिकॉन वैली’

CG News: मुख्यमंत्री साय ने प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर यूनिट का भूमिपूजन किया। यहां 1,143 करोड़ रुपए की लागत से संयंत्र स्थापित होगा। सैकड़ों लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।

रायपुरApr 12, 2025 / 08:02 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को नवा रायपुर में देश की प्रसिद्ध सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी पोलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट की आधारशिला रखी। यह कंपनी सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली अग्रणी कंपनियों में से एक है, जो छत्तीसगढ़ में 1,143 करोड़ रुपए की लागत से एक बड़ा कारखाना स्थापित करेगी।
इस दौरान सीएम ने कहा, नवा रायपुर निश्चित ही छत्तीसगढ़ की सिलिकॉन वैली के रूप में उभरेगा, और इसकी शुरुआत आज के भूमिपूजन से हो चुकी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस संयंत्र में कार्य करने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दिए। इस दौरान उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, मंत्री ओपी चौधरी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

CG News: वर्ष 2030 तक तैयार होगी 10 अरब चिप्स

पोलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट डेढ़ लाख वर्ग फीट में बनेगा। यह प्लांट वर्ष 2030 तक 10 अरब चिप्स तैयार करेगा, जिनका उपयोग टेलीकॉम, 6जी/7जी, लैपटॉप और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में किया जाएगा। इस प्लांट की स्थापना से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। सीएम ने कहा है कि यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है कि छत्तीसगढ़ में पहले सेमीकंडक्टर संयंत्र की स्थापना का भूमिपूजन हुआ है।

नई औद्योगिक नीति में सेमीकंडक्टर उद्योगों को विशेष प्रोत्साह

मुख्यमंत्री साय ने कहा, छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति में सेमीकंडक्टर उद्योग को विशेष प्रोत्साहन दिए गए हैं। इससे निश्चित रूप से कंपनी को यहां निवेश में सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि विश्व के जो भी देश विकसित हुए हैं, उन्होंने तकनीक के क्षेत्र में मेहनत की है, अनुसंधान किया है और ऐसा वातावरण बनाया है जिससे तेज़ी से तकनीकी प्रगति संभव हो पाई। अब 6जी और 7जी तकनीक भी आ रही है और मुझे खुशी है कि इनके लिए आवश्यक चिप्स हमारे देश में ही तैयार होंगे।
यह भी पढ़ें

CG News: नवा रायपुर में रेलवे स्टेशन ले रहा अंतिम रूप, जल्द चलेगी ट्रेन

45 दिनों में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर जमीन दी

मुख्यमंत्री ने बताया, पिछले वर्ष दिसंबर में दिल्ली के एक इंवेस्टर्स कनेक्ट प्रोग्राम में राज्य के अधिकारियों की मुलाकात पोलीमैटेक के प्रबंधन से हुई थी। उसी समय कंपनी ने छत्तीसगढ़ में निवेश की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा, बहुत कम समय में उद्योग विभाग और एनआरडीए ने कंपनी के लिए नवा रायपुर के सेक्टर-5 में डेढ़ लाख वर्ग फीट भूमि उपलब्ध कराई। एनआरडीए ने 45 दिनों में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर भूमि आबंटित की और 25 दिनों से कम समय में लीज डीड पंजीकरण का कार्य भी संपन्न हुआ।

10,000 करोड़ रुपए के निवेश का मिला प्रस्ताव

भूमिपूजन अवसर पर पोलीमैटेक कंपनी के एमडी ईश्वर राव ने मुख्यमंत्री साय को राज्य सरकार की तत्परता और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ में पॉवर मॉड्यूल फेब्रिकेशन प्लांट स्थापित करने के लिए 10,000 करोड़ रुपए के निवेश का भी प्रस्ताव दिया। इस संयंत्र के माध्यम से ट्रांजिस्टर, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के क्षेत्र में नई ऊंचाई प्राप्त होगी। इससे राज्य में 5,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा।

इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की ऊंची उड़ान

CG News: मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के औद्योगिक विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम बढ़ाया है। नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-22 में ग्रीनफील्ड इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर के अंतर्गत एक अत्याधुनिक कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) की स्थापना की जा रही है।
यह सेंटर इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में काम कर रहे उद्योगों और स्टार्टअप्स के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगा। यह कॉमन फैसिलिटी सेंटर तकनीकी नवाचार, औद्योगिक सहयोग और रोजगार सृजन का केंद्र बनेगा।

Hindi News / Raipur / CG News: CM साय ने प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर यूनिट का किया भूमिपूजन, कहा- नवा रायपुर बनेगा ‘सिलिकॉन वैली’

ट्रेंडिंग वीडियो